advertisement
भारत में खबरों का बाजार हमेशा ही गर्म रहता है. खेल, शिक्षा, राजनीति, मनोरंजन, ज्ञान और तकनीक से लेकर विदेश तक की सारी खबरें आपको क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में मिल सकती हैं. बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम आज से शुरू हो रहा है जिसपर सबकी नजरें टिकी हैं. हम इसके सारे अपडेट्स इस ब्लॉग के जरिए आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. कोरोना वायरस के मामले में भी दुनिया भर में संक्रमितों का आंकड़ा 50 करोड़ की संख्या को पार कर चुका है. भारत में हर रोज 2 से 3 हजार के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में शुक्रवार को एक इमारत में लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य मामलों से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स भी आपको यहां दखने को मिलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
IPL के 61वें मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से हरा दिया है. 178 रन का पीछा करने उतरी SRH की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी. KKR के जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे. बल्ले से कमाल दिखाने के बाद रसेल ने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया. रसेल ने मैच में 49 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके.
माणिक साहा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री अगले मुख्यमंत्री होंगे. साहा कल (15 मई) को 11:30 बजे अगरतला में त्रिपुरा के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.
दिल्ली के नरेला इलाके में एक प्लास्टिक बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है. वहीं आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की पारी लड़खड़ाती दिख रही है. SRH की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मार्करम और सुंदर मौजूद हैं.
UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 15 मई को UAE जाएंगे.
सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और वो इस कारण Cannes 2022 में शामिल नहीं होंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है.
IPL 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 178 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने अपने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए. KKR की तरफ से आंद्रे रसेल ने 49 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने 3 विकेट झटके.
नेपाल ऑयल कॉरपोरेशन (एनओसी) ने डीजल और पेट्रोल की कीमत में NRS10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें आधी रात से प्रभावी होंगी. नेपाल में पेट्रोल की कीमत अब 170 NRS प्रति लीटर और डीजल की कीमत 154 NRS प्रति लीटर होगी.
हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी अपने विचारों को लेकर तेलंगाना की जनता के पास जाएगी. चंद्रशेखर राव तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं इसे अब रोकना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि साईं गणेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गुजरात में हम अच्छी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और हमें कामयाबी मिलेगी. हमारी अच्छी तैयारी है.
कोलकाता की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल क्रीज पर मौजूद हैं.
मध्यप्रदेश के गुना में पुलिसवालों की हत्या का दूसरा आरोपी एनकाउंटर में मारा गया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दूसरा आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. आरोन के पहाड़ी के नजदीक एनकाउंटर हुआ है. एसपी मौके पर मौजूद हैं.
कोलकाता की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं. क्रीज पर सैम बिलिंग्स और रिंकू सिंह मौजूद हैं.
वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर मार्को यान्सेन की गेंद पर बोल्ड हुए. नीतीश राणा 26 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर शशांक सिंह को कैच थमा बैठे. उमरान ने उसी ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी चलता कर दिया. उमरान ने अपने अगले ओवर में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट लिया.
त्रिपुरा विधायक दल के नेता माणिक साहा ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और पार्टी विधायकों के समर्थन पत्र के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मुझे विश्वास है कि आपके गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और गहरी होती जाएगी."
G7 देशों के कृषि मंत्रियों ने शनिवार को देश में भयंकर गर्मी की चपेट में आने के बाद अस्वीकृत गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले की निंदा की है.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल के नेतृत्व में अमेरिकी सीनेट प्रतिनिधिमंडल ने कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है
उन्नाव में डालडा ऑयल फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ईटीपी टैंक की सफाई करने के दौरान दो मजदूरों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद दोनों को टैंक से निकाला गया. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रथम दृष्टया टैंक में गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है.
यूपी के सीतापुर में सात साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ जारी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने बच्ची को नशे की गोली खिलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया था. सर्वाइवर का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. सलामी बल्लेबाज अय्यर और रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. कोलकाता की प्लेइंग-XI में 2 बदलाव हैं. चोटिल पैट कमिंस की जगह उमेश यादव और शेल्डन जैकसन के स्थान पर सैम बिलिंग्स को मौका दिया गया है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर के साथ-साथ मार्को यानसेन की टीम में वापसी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्या पंजाब में आशांति देश के हित में है? क्या पंजाब जैसे राज्य में हिंदू, सिख भाईयों के बीच में तनाव पैदा करना किसी के हित में है? यह नहीं होना चाहिए. पंजाब ने 2 दशक शांति के देखे हैं. सत्ता आती, जाती है. सत्ता महत्वपूर्ण नहीं, सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री पद से बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद माणिक साहा को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि माणिक साहा जी को त्रिपुरा बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की बहुत-बहुत बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में त्रिपुरा विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुँचेगा.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि राज्य में BJP का आधार मजबूत करने के लिए मुझे विभिन्न क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है. मुझे आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से BJP सरकार बनाने के लिए CM के पद पर रहने के बजाय सामान्य कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहिए.
लखीमपुर खीरी में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर की चपेट में आने से सैलून दुकानदार का पैर टूट गया. गंभीर हालत में दुकानदार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मामला निघासन कोतवाली क्षेत्र का है.
सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी से विधान परिषद रहे हाजी इकबाल पर योगी आदित्यनाथ सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. खनन कारोबारी तथा पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को जमीन पर कब्जे के मामले में हाजी इकबाल के पुत्र अली शान की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को हाजी इकबाल की 107 करोड़ रुपए की कीमत वाली 125 संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार अब हाजी इकबाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक G-7 देशों ने बेलारूस से रूस की आक्रामकता को रोकने का आग्रह किया है.
जम्मू और कश्मीर: उधमपुर के काशनारी जंगल में आज आग लग गई. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पहाड़ी इलाका होने और सड़क से संपर्क नहीं होने के कारण दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकीं है.
CBI ने पाकिस्तान से प्राप्त इनपुट के आधार पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों में सट्टेबाजी के आरोपों पर दो FIR दर्ज की है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व में राज्य में विकास के कार्य बहुत हुए हैं. उनका बहुत प्रभावी योगदान रहा है. उन्होंने अपना त्यागपत्र राज्यपाल को सौंप दिया है. शाम को पार्टी के विधायक दल की बैठक में नए नेतृत्व का चुनाव होगा.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
वहीं आज शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. जहां नए नेता का चुनाव होगा. निगरानी के लिए भूपेंद्र यादव पर्यवेक्षकनियुक्त किया गया है.
अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है. जानकारी के मुताबिक आग ट्रांसफार्मर लगी थी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम रिश्वत मामले में गृह मंत्रालय के एक सचिव स्तर के अधिकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिय है.
संजय गांधी अस्पताल के एमएस डॉ एसके अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को 12 बजे तक हमारे पास 27 शव आए. सभी शव बहुत ज़्यादा जले हुए थे. 7 शवों की पहचान कर दी गई, अन्य शवों की पहचान की जा रही है.
पंजाब के अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल में भीषण आग गई. आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद में CFSL परिसर में 'राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला' (NCFL) का उद्घाटन करेंगे और तुक्कुगुडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता में चिंतन शिविर का आयोजन हुआ और इस शिविर में कई बैठकें हुईं, कमिटी बनाई गई. सड़क से लेकर संसद तक केंद्र के खिलाफ बेरोजगारी, किसान, गरीबों और महंगाई के मुद्दे पर किस प्रकार लड़ाई लड़ी जाएगी इस पर चर्चा हुई.
भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह अनिवार्य है कि लोगों के अधिकारों और सम्मान को मान्यता दी जाए और उनकी रक्षा की जाए.
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के बाद शेख मोहम्मद बिन अल जायद को यूएई का नया राष्ट्रपति चुना गया है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आने वाले समय में चुनौतियों का सामना करने के लिए हर व्यक्ति को एक सामूहिक नेतृत्व दिखाना पड़ेगा और मिलकर काम करना पड़ेगा.
इसके साथ ही पायलट ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि देश भर में हो रही हिंसक घटनाओं और लोगों को भड़काने वाली ताकतों पर लगाम लगाई जाए.
आईएमडी के मौसम विज्ञान महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान और विदर्भ में भीषण लू चल रही है. तापमान 40-46 डिग्री सेल्सियस के बीच है जो सामान्य तापमान से ऊपर है. राजस्थान, एमपी और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है.
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा, कुछ लोगों द्वारा यह धारणा बनाई जा रही है कि केंद्र तमिलनाडु या किसी पर एक भाषा थोप रहा है. मुझे लगता है कि यह सच्चाई से बहुत दूर है. यह सही नहीं है. वास्तव में, एनईपी का पूरा जोर क्षेत्रीय भाषाओं, मातृभाषा सीखने और सिखाने पर है.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के अहमदाबाद में कहा, बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया और अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया... हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हमने एक बाबरी मस्जिद को खोया है दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे.
दिल्ली: भारत सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल-नाहयान के सम्मान में एक दिन के राजकीय शोक के रूप में आधा झुका हुआ राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 13 मई को निधन हो गया शेख खलीफा बिन जायद का निधन हो गया था.
चीन ने देश में COVID-19 स्थिति के कारण 2023 एशियाई कप फाइनल की मेजबानी करने से इंकार किया. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने इसकी घोषणा की: रॉयटर्स
पूजा स्थल अधिनियम (केवल राम जन्मभूमि को छोड़कर) पीवी नरसिम्हा राव सरकार ने पारित किया था. अन्य सभी पूजा स्थलों को यथास्थिति में रहना चाहिए. हमें पूजा स्थलों की स्थिति नहीं बदलनी चाहिए, इससे बड़ा संघर्ष होगा: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण पर पी चिदंबरम
मुंडका में आग लगने से मरने वालों की संख्या 30 हो सकती है , एक दमकल अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए ये बात कही है. अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी हैं जिसमें से 25 की पहचान अब तक नहीं हुई है.
पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी. जाखड़ पर कांग्रेस ने हाल ही में अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए उन्हें सभी पदों से हटा दिया था.
ज्ञानवापी मस्जिद में आज का सर्वे पूरा हो गया है. आज मस्जिद के चारों तहखानों का सर्वे किया गया. कल मस्जिद के ऊपरी दीवारों का सर्वे होगा.
मुंडका आग: 27 में से 25 शवों की अब तक शिनाख्त नहीं, लिए जाएंगे डीएनए सैंपल
मुंडका आग्निकांड में अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने, मृतकों के परिवार को 10 लाख जबकि घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है., इसके अलाव पूरी घटना की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर में पी. चिदंबरम ने कहा, देश में अर्थव्यवस्था की जो स्थिति है वो काफी चिंताजनक है. पिछले 8 वर्षों से विकास की धीमी दर ही वर्तमान सरकार की पहचान रही है. 2022-23 में विकास दर का अनुमान भी पिछले 5 महीनों में केवल कम होते गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना में शिकारियों के हमले में जान गंवाने वाले तीन पुलिस कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
दिल्ली मुंडका आग्निकांड: कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आग में गई है 27 लोगों की जान. NDRF ने कहा है कि अभी 3-4 घंटे और राहत-बचाव का काम चल सकता है.
चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से 12 दिनों में अब तक बद्रीनाथ के 31 तीर्थयात्रियों और एक स्थानीय निवासी की मौत हो चुकी है. हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और माउंटेन सिकनेस के कारण इन सभी की मौत हुई: उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉ शैलजा भट्ट एएनआई को
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,858 नए मामले सामने आए. 3,355 मरीज ठीक हुए और 11 लोगों की मौत हुई. कुल सक्रिय मामले 18,096 हैं.
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगी. जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.
देश की खाद्य सुरक्षा सुनुश्चित करने और अन्य कमजोर देशों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है.
अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत सरकार की अनुमति के आधार पर और सरकारों के अनुरोध के आधार पर निर्यात की अनुमति दी जाएगी.
मुंडका अग्निकांड: पुलिस ने मामले में कई FIR दर्ज किए हैं. आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), धारा 120 और धारा 34 के तहत FIR दर्ज की गई है.
रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ सीधे संपर्क से इनकार करने के महीनों बाद शुक्रवार शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ बात की.
न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं. खुद को आइसोलेट किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मुंडका में आग घटना स्थल का दौरा करेंगे. घटनास्थल से अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं. कई अभी भी लापता हैं.
वाराणसी में ज्ञनवापी मस्जिद के सर्वे के लिए टीम पहुंच चुकी है. इसके साथ ही सर्व का काम शुरू हो चुका है. कोर्ट कमिश्नर सहित तमाम अधिकारी सर्वे के लिए पहुंच चुके हैं. परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध है.
लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम हैं, दर्शन अच्छे से हो और सब कुछ ठीक रहे: वाराणसी, यूपी में ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण के लिए सुरक्षा पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम
उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन ने कहा है कि कोविड -19 पर उत्तर कोरिया इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सर्वे का काम जल्द ही शुरू होगा.
याचिकाकर्ता राखी सिंह का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील शिवम गौर ने कहा, ''आज हम अंडरग्राउंड सेल में प्रवेश करेंगे और वीडियोग्राफी शुरू करेंगे."
जम्मू-कश्मीर: BSF के जवानों ने आरएस पुरा के अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुबह करीब 4:45 बजे एक ड्रोन देखा, 7 से 8 राउंड फायरिंग की गई और ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया: BSF
मध्य प्रदेश | गुना के आरोन थाना क्षेत्र के जंगल में शिकारियों ने आरोन थाने के एसआई, हेड कांस्टेबल व आरक्षक समेत 3 पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस टीम पर शिकारियों ने जोरदार हमला किया : एसपी गुना राजीव मिश्रा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इमारत का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, इमारत से अब तक 27 शव निकाले जा चुके हैं और अभियान अभी भी जारी है.
हमें 28 गुमशुदगी की शिकायतें मिली हैं. हम शिकायतकर्ताओं का विवरण और लापता व्यक्ति के साथ उनके संबंध की सूचना जुटा रहे हैं. हमने डीएम वेस्ट से एक हेल्पलाइन नंबर डाला है. जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलती है, उन्हें सूचित किया जाएगा: सुनील कुमार, सिविल डिफेंस, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ जमैका और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के लिए रवाना हुए. राष्ट्रपति 15-21 मई तक इन दोनों देशों के दौरे पर रहेंगे.
Published: 14 May 2022,07:39 AM IST