advertisement
Today's Top News 2 October 2022: बीते दिन प्रधानमंत्री की भारतीय मोबाइल कांग्रेस में 5G लांचिंग के साथ देश में 5G की शुरुआत हो गई है. इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान झगड़े और भगदड में 129 लोगों की जान गई. बिहार में प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज यात्रा की शुरुआत करेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मैच आज खेला जाएगा. कानपुर में रात में 2 बड़े हादसे देखने को मिले जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. ऐसी ही 2 अक्टूबर की देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को प्रगति मैदान में चार दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी. इसी के साथ देश में अब 5G तकनीक औपचारिक रूप से शुरू हो गया.पीएम ने कहा कि ये सेवा देश की तकनीकी क्रांति में कैसे मदद करेगी.
यूपी के कानपुर में 1 अक्टूबर की रात 2 बड़े हादसे हो गए. कानपुर के सांड इलाके में हुए हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. घटना में 28 लोग घायल हो गए, अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी नवरात्र के अवसर पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे.
दूसरे हादसे में, अहिरवां फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी. इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. सात से आठ लोग हुए गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. एक ही परिवार के कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के साथ मुंडन कार्यक्रम के लिए विंध्याचल जा रहे थे. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है.
इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के बाद स्टेडियम में मची भगदड़ के बाद कम से कम 129 लोग मारे गए और लगभग 180 घायल हो गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस प्रमुख ने मीडिया को बताया कि अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुराबाया के बीच फुटबॉल मैच खत्म होने के बाद, हारने वाली टीम और जीतने वाली टीम के समर्थकों के बीच पिच पर झड़प शुरू हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैसें छोड़े. इसे दुनिया के सबसे भयानक स्टेडियम हादसों में से एक माना जा रहा है.
दिल्ली समेत देश भर में आज आम से लेकर खास लोग बापू को याद कर रहे हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 153वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है. गांधी जी के अलावा आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है.
सलमान खान के शो 'बिग बॉस' 16 का आगाज हो चुका है. 1 अक्टूबर की रात 9:30 बजे से कलर्स चैनल पर 'बिग बॉस' सीजन 16 की शुरुआत हो गई. सुपरस्टार 'सलमान खान' एक बार फिर से इस शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. इस बार घर की थीम सर्कस से इंस्पायर है. घर में चार बेडरूम हैं और कुल 98 कैमरे लगाए गए हैं जो 24 घंटे शो पर पैनी नजर खरेंगे. सलमान खान ने शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी है. आइये जानते हैं किस-किस को मिली है 'बिग बॉस' में एंट्री.
सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अगले साल अगस्त के महीने में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर सकता है. टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैश्नव ने कहा कि अगले साल अगस्त में भारत में BSNL अपनी 5G सेवाएं चॉन्च करेगा.हालांकि 1 अक्टूबर से देश में 5G की औपचारिक शुरुआत हो चुकि है. एयरटेल ने देश के शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर भी दी हैं.
गुजरात में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से भूपेंद्र पटेल ही बीजेपी के सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष ने इस बात का इशारा किया है. उन्होंने कहा है कि भूपेंद्र पटेल ने अच्छा काम किया है और उन्हें एक और मौका मिलेगा. पिछले साल सितंबर में विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने सबको हैरान करते हुए सिर्फ एक बार के विधायक भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया था.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. अगर भारतीय टीम आज का मैच जीतने में सफल हो जाती है, तो यह भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली टी20 सीरीज जीत होगी. जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज से बिहार में अपनी जन सुराज पद यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. उनकी यात्रा पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होगी. उन्होंने पहले ही इसकी घोषणा की थी. इस पदयात्रा में वो लगभग 3500 किमी पैदल चलेंगे और बिहार के हर पंचायत और प्रखंड में पहुंचने की कोशिश करेंगे. अनुमान के मुताबिक इस पदयात्रा को पूरा करने में लगभग एक से डेढ़ साल तक का समय लग सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)