advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने आ गए हैं, क्योंकि लिस्ट से तीसरे प्रत्याशी झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च हो गया है. नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस की छठवें संस्करण के उद्घाटन के साथ ये सर्विस लॉन्च की गई. इसके अलावा भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद किया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा. इस लिस्ट में तीसरे प्रत्याशी झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बता दें कि चुनाव का नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. तब तक अगर इन दोनो प्रत्याशियों में से किसी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया तो चुनाव करवाया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्रभारी मधुसूधन मिस्त्री ने बताया कि उम्मीदवारों के फॉर्म की जांच हो चुकी है, इनमें 20 फॉर्म्स में से 4 फॉर्म्स में हस्ताक्षर में भिन्नता पाई गई, जिसकी वजह से उन्हें अस्वीकृत कर दिया गया. अब इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने होंगे. झारखंड के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का फॉर्म रिजेक्ट हो गया.
आखिर में एक ही प्रत्याशी का नाम बचता है तो उसे ही कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया जाएगा. बता दें कि अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नॉमिनेशन करने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 30 सितंबर को सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा. बता दें कि कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति एक पद’ का सिद्धांत है, इसी वजह से खड़गे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि खड़गे द्वारा इस्तीफा देने के बाद पी चिदंबरम या दिग्विजय सिंह राज्यसभा में उनकी जगह ले सकते हैं.
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे को फरवरी 2021 में कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्यसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था.
काफी लंबे इंतजार के बाद 1 अक्टूबर को भारत में 5G नेटवर्क लॉन्च हो गया है. प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग शहरों में 5G नेटवर्क को लॉन्च किया. नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस की छठवें संस्करण के उद्घाटन के साथ ये सर्विस लॉन्च की गई है. बता दें कि हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित की गई थी और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 1,50,173 करोड़ रूपए के ग्रॉस रेवेन्यू के साथ 51,236 MHz (मेगाहर्ट्ज) आवंटित किया गया था.
5जी सर्विस लॉन्च होने के बाद क्या बदलाव होंगे और इसकी क्या स्पीड होगी...ये जानने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ब्रजलाल खाबरी (Brajlal Khabri) को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने 6 प्रांतीय अध्यक्षों की नियुक्ति की. इनमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव और योगेश दीक्षित शामिल हैं. बृजलाल खाबरी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महरौनी विधानसभा से पिछला चुनाव लड़ा था. उनकी पत्नी उर्मिला देवी सोनकर ने उरैया सीट से चुनाव में शामिल हुई थी. दोनों ही कांग्रेस के प्रत्याशी थे लेकिन दोनों का चुनाव में बुरा हाल हुआ और पती-पत्नी अपनी-अपनी सीटों पर चौथे स्थान पर रहे थे. बृजलाल खाबरी को महज 4,334 वोट हासिल हुए थे, जबकि उनकी पत्नी को करीब 4600 मत मिले थे.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जम्मू, कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस अली मोहम्मद मगरे की पदोन्नति के लिए सरकार से सिफारिश की है.
रिपोर्ट के मुताबिक चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित और चार सीनियर जजों- डी वाई चंद्रचूड़, संजय किशन कौल, एस अब्दुल नजीर और केएम जोसेफ की एससी कॉलेजियम ने जस्टिस मगरे की पदोन्नति की सिफारिश करते हुए प्रस्ताव पारित किया है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के मौजूदा चीफ जस्टिस पंकज मिथल को राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है.
भारत में पाकिस्तान सरकार का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है. हैंडल का ट्विटर पेज खोलने पर लिखा है कि कानूनी मांग के जवाब में भारत के अंदर इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से यह पहला हमला नहीं है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अकाउंट को पहले भी बंद किया गया था, जिसे कुछ वक्त बाद एक्टिव कर दिया गया था.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने करोड़ों रुपये के पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) घोटाले में पहली चार्जशीट दायर की है. इसमें राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मास्टरमाइंड के रूप में चिन्हित गया है. बता दें कि सीबीआई ने चार्जशीट में कुल 16 नामों का जिक्र किया है.
चार्जशीट में कहा गया है कि ये सभी आरोपी 2016 में ग्रुप-सी के कर्मचारियों के पदों पर अयोग्य कैंडीडेट्स को नियुक्ति देने के मामले में शामिल थे. बता दें कि मौजूदा वक्त में वक्त डॉ. शांति प्रसाद सिन्हा, अशोक कुमार साहा, डॉ. कल्याणमय गांगुली और डॉ. पार्थ चट्टोपाध्याय न्यायिक हिरासत में हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया में जीत दर्ज करते हुए एक शानदार शुरुआत की है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम 41 रन से जीती है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिगेज की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 150 का स्कोर खड़ा किया था. भारत द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और 109 के स्कोर पर ही सिमटकर रह गई.
बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन हरमनप्रीत कौर और रोड्रिगेज ने 92 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ छठे टी20 मैच में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान की टीम जीत तो नहीं पाई, लेकिन उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी जरूर कर ली है.
इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही बाबर आजम के 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 3035 रन हो गए हैं. बाबर आजम, विराट के साथ संयुक्त रूप से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 3000 रन का आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 का आकड़ा 81 पारियां खेलकर पूरा किया था.
राजस्थान में जयपुर के सांगानेर इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो लड़कियों के ऊपर तेजाब फेंक दिए. इसके बाद घायल लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया. यह घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है, दोनों युवतियों की हालत खतरे से बाहर है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. दक्षिण जयपुर के डीसीपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि एसिड या रसायन केंद्रित नहीं था और दोनों लड़कियां सुरक्षित थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)