advertisement
TV एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide) की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत मामले में गिरफ्तार उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheejan Khan) को मुंबई की वसई अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शीजान खान को IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार किया गया है. शीजान और तुनिशा 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' शो के लीड थें.
शीजान के अलावा तुनिशा के एक दूसरे साथी कलाकार पार्थ जुत्शी को भी पुलिस ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार मामले की मामले में दायर FIR से पता चला है कि तुनिशा और शीजान रिलेशनशिप में थे और हादसे के 15 दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था. यही जानकारी मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने भी दी है. इससे तुनिशा शर्मा कथित तौर पर तनाव में थीं और यह संदेह जताया जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए, पार्थ जुत्शी ने कहा कि "मुझे पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था और मुझसे जनरल सवाल पूछे गए. वो दोनों रेलशनशिप में थे या नहीं, मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है, यह उसका आंतरिक मामला था."
पुलिस ने जानकारी दी है कि तुनिशा शर्मा सेट पर वॉशरूम गयीं और काफी देर तक नहीं लौटी. जब दरवाजा तोड़ा गया तो उनकी बॉडी अंदर लटकी मिली. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा है कि उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस हत्या-आत्महत्या दोनों एंगल से इस मामले की जांच करेगी.
पुलिस ने बताया है कि रविवार तड़के मुंबई के जेजे अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया. एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में साफ पता चला है कि दम घुटने से ही उनकी मौत हुई है.
एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया कि तुनिशा की मां द्वारा दर्ज शिकायत के बाद शीजान खान को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत में तुनिशा शर्मा की मां ने दावा किया है कि तुनिशा और शीजान रिलेशनशिप में थे. उन्होंने अपनी बेटी के कथित सुसाइड के लिए शीजान को जिम्मेदार ठहराया है.
दूसरी तरफ शीजान खान के वकील शरद राय ने कहा है कि शीजान खान के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने दावा किया है कि पुलिस के पास अभी तक कोई सबूत नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)