ADVERTISEMENT

Tunisha Sharma: सेट पर मिला शव, आखिरी पोस्ट में क्या लिखा- जो हुआ वायरल?

तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) 20 साल की थीं, उन्होंने कैटरीना कैफ और विद्या बालन की फिल्मों में भी काम किया था

Published
न्यूज
2 min read
Tunisha Sharma: सेट पर मिला शव, आखिरी पोस्ट में क्या लिखा- जो हुआ वायरल?
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

(चेतावनी: इस स्टोरी में आत्महत्या/Suicide का उल्लेख है. यदि आपको आत्महत्या के विचार आते हैं या आप किसी ऐसे इंसान को जानते हैं, तो कृपया उनतक पहुंचें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइनों और मेन्टल हेल्थ NGOs के इन नंबरों पर कॉल करें.)

टेलीविजन की दुनिया से एक और चौंकाने वाली दुखद खबर आई है. 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' शो की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma Suicide) की मुंबई में सेट पर ही कथित सुसाइड से मौत हो गयी है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी है कि तुनिशा शर्मा सेट पर वॉशरूम गयीं और काफी देर तक नहीं लौटी. जब दरवाजा तोड़ा गया तो उनकी बॉडी अंदर लटकी मिली. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ANI की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि उन्हें मौके से कोई सुसाइड नॉट नहीं मिला है. पुलिस हत्या-आत्महत्या दोनों एंगल से इस मामले की जांच करेगी.

ADVERTISEMENT

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे के वक्त तुनिशा शर्मा सेट पर एक्टर शिविन नारंग के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थीं. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री हैरान है.

कैटरीना कैफ के बचपन की भी भूमिका निभाई थी 

तुनिशा ने फितूर और बार बार देखो जैसी फिल्मों में छोटी कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी. कहानी 2 में उन्होंने विद्या बालन की बेटी का किरदार निभाया था.

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फेमस टीवी शो भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप से की थी. इसके बाद, उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पुंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव, इश्क सुभान अल्लाह सहित कई सीरियल्स में काम किया.

अभी वो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में मेन कैरक्टर शहजादी मरियम का रोल कर रही थीं. वह महज 20 साल की थीं और चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही थीं.

मौत से कुछ घंटे पहले ही लिखा था "जिन्हें जुनून होता है वे रुकते नहीं हैं."

तुनिशा शर्मा की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री हैरान है. उन्होंने इस कथित सुसाइड से कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसपर उनके 1 मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपनी तस्वीर के साथ एक कैप्शन डाला था- "जिन्हें जुनून होता है वे रुकते नहीं हैं."

इस साल इंटरनेशनल मेंस डे पर, तुनिशा शर्मा ने अपने साथी कलाकार शीजान के लिए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट डाला था जिसमें उन्हें अपने जीवन का सबसे 'खूबसूरत' आदमी कहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×