advertisement
(आईएएनएस)। यूक्रेन (Ukraine) के पूर्वी शहर खार्किव पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी डीपीए ने शुक्रवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में यूक्रेन की नागरिक सुरक्षा सेवा के हवाले से बताया कि नौ लोगों को एक आवासीय भवन के मलबे से निकाला गया है।
खार्किव में बुधवार रात बड़े पैमाने पर हुए हमले में दो शयनगृह नष्ट हो गए, जिसमें दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है।
शुक्रवार को एक बयान में रूस के रक्षा मंत्रालय ने खार्किव के बाहर के इलाकों पर हमलों की पुष्टि की और कहा कि उनका निशाना सिर्फ सैन्य ठिकानों पर था।
कीव ने भी यूक्रेन के नियंत्रण में पड़ोसी डोनेट्स्क क्षेत्र के हिस्से में पांच लोगों की मौत और 10 घायल नागरिकों की सूचना दी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डोनेट्स्क के रूसी-नियंत्रित हिस्से में, पांच नागरिक मारे गए और 23 अन्य घायल हो गए।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)