यूक्रेन -रूस संकट से जु़ड़े सभी लाइव अपडेट्स पढ़ें यहां.
रूसी सेना ने एक ड्रामा थिएटर पर गिराया बम, हजार से ज्यादा लोग थे अंदर- यूक्रेन
यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के सिटी कौंसिल ने कहा कि रूसी सेना ने एक ड्रामा थिएटर पर बमबारी की है जहां नागरिकों में शरण ली थी. मारियुपोल के डिप्टी मेयर सेरही ओरलोव ने बीबीसी को बताया कि आज के हमले के दौरान थिएटर के अंदर 1,000 से 1,200 लोग मौजूद थे. अभी मरने वालों की संख्या अज्ञात है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ICJ ने सुनाया फैसला, रूस को यूक्रेन पर आक्रमण रोकने का दिया आदेश
संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने रूस को यूक्रेन पर अपने आक्रमण रोकने का आदेश दिया है. कोर्ट ने एक अनंतिम आदेश के लिए 13-2 के वोट से फैसला सुनाया कि "रूस तुरंत सैन्य अभियानों को निलंबित कर दे जो उसने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन के क्षेत्र में शुरू किया ". केवल रूसी और चीनी जजों ने आदेश के खिलाफ वोट किया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के इस आदेश का स्वागत किया है.
यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका-रूस के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत हुई : व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से वाशिंगटन और मॉस्को के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत में रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव जनरल निकोले पेत्रुशेव से बात की है.
पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री कीव यात्रा के बाद पोलैंड लौटे
पोलैंड, चेक गणराज्य और स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को कीव की यात्रा के बाद आज सुबह पोलैंड लौट आए.