Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर, SC में 17 मार्च को सुनवाई

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर, SC में 17 मार्च को सुनवाई

Umesh Pal Murder: सुप्रीम कोर्ट अतीक अहमद की याचिका पर 17 मार्च को सुनवाई करेगा.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>अतीक अहमद केस की 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.</p></div>
i

अतीक अहमद केस की 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में यूपी पुलिस का एक्शन जारी है.गुरुवार को प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के मकान पर बुलडोजर चलाया और उसका मकान ध्वस्त कर दिया. वहीं, सुप्रीम कोर्ट अतीक अहमद की याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया जिसमें उन्होंने खुद को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है.

CBI जांच की मांग

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद के अधिवक्ता खान शौलत हनीफ ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा, "चीफ जस्टिस ने 17 मार्च को सुनवाई की तारीख तय की है. हमने उमेश पाल हत्याकांड की CBI जांच की मांग की है. हमें केस में जानबूझ कर फंसाया गया है. अतीक अहमद और उनके परिवार की हत्या की साजिश की जा रही है. हमने सुरक्षा की भी मांग की है. पूरे परिवार को जान का खतरा है."

"यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि मिट्टी में मिला दूंगा, मंत्री जेपीएस राठौड़ गाड़ी पलटने की बात कर रहे हैं और सांसद सुब्रत पाठक भी ऊपर से गाड़ी पलटने की बात कर रहे हैं. ऐसे बयान से साफ है कि अतीक अहमद को जान का खतरा है और उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है.
खान शौलत हनीफ, अतीक अहमद के वकील

हनीफ ने बताया कि याचिका में सभी बयानों को शामिल किया गया है और कोर्ट से मांग की है कि अतीक को गुजरात के अहमदाबाद जेल से यूपी में कहीं भी शिफ्ट न किया जाए और अगर पूछताछ करनी भी हो तो सेंट्रल फोर्स की निगरानी में की जाए.

"आरोपियों को 'ऑन द स्पॉट' सजा न दी जाए"

वहीं, उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात मृतक गनर राघवेंद्र सिंह की मां ने कहा है, "हम नहीं चाहते हैं कि आरोपियों को 'ऑन द स्पॉट' सजा न दी जाए बल्कि काट-काट कर मारा जाए."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योगी सरकार का एक्शन जारी

इधर, उमेश पाल हत्यताकांड में योगी सरकार का एक्शन जारी है. गुरुवार को योगी सरकार का बुलडोजर अतीक के करीबी सफदर अली के मकान पर चला.

क्या है मामला?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को BSP विधायक रहे राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात सरकारी गनर संदीप निषाद की इलाज के दौरान उसी दिन मौत हो गई थी जबकि दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह की लखनऊ के PGI में 1 मार्च को मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT