Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Himachal: ऊना में दर्दनाक हादसा, झुग्गी में सो रहे चार बच्चे जिंदा जले

Himachal: ऊना में दर्दनाक हादसा, झुग्गी में सो रहे चार बच्चे जिंदा जले

चारों बच्चे बिहार के रहने वाले थे, उनके घरवाले दूसरी झोपड़ी में सो रहे थे, तभी ये हादसा हुआ

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>उना में हादसा</p></div>
i

उना में हादसा

(फोटो: क्विंट)

advertisement

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उना में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की जलकर मौत हो गई, जो बिहार के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि दो झुग्गियां जलकर राख हो हो गईं, इनमें एक झुग्गी में बच्चे सो रहे थे और तो दूसरे में उनके घरवाले थे.

जानकारी के मुताबिक दोनों झुग्गियों में जब ये लोग सो रहे थे तो अचानक आ लग गए गई, आग लगने से घरवाले तो बाहर निकल गए, लेकिन भगदड़ में बच्चे उलझ गए, जिससे आग की चपेट में आने से वो जिंदा जल गए. इस हादसे में एक एक ही शख्स के तान बच्चे जान गंवा बैठे. आग में जलने से दो भाई और एक बहन समेत चार की मौत हुई है.

मृतक चारों बच्चे बिहार के रहने वाले थे, इनमें 14 साल की नीतू कुमारी, सात साल का भोलू कुमार, 6 साल का शिवम कुमार और 17 साल का सोनू दास शामिल हैं. बता दें कि रमेश दास बिहार के दरभंगा के दापट्टी के रहने वाले हैं, जबकी काली दास दरभंगा के पौड़ी डाकराम निवासी है. बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया, जहां पर यह घटना घटी है वह स्लम एरिया है. आग सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. DSP अंब वसुधा ने बताया कि आग लगने के कारण फिलहाल साफ नहीं हैं. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT