advertisement
महाराजगंज जिले में अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी (BJP) की युवा शाखा के पूर्व सचिव और 35 साल वकील गौरव जायसवाल की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने जायसवाल के सिर में गोली मार दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप गुप्ता ने कहा कि अपराध उस समय किया गया जब जायसवाल सदर थाना क्षेत्र के चिउराहा चौराहे के पास एक बिरयानी की दुकान पर बैठे थे.
उन्होंने कहा कि कुछ चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि किसी बात को लेकर जायसवाल से भिड़ने के बाद हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. एसपी ने कहा कि जायसवाल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आगे एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जायसवाल अपने घर पर थे जब उन्हें एक अज्ञात फोन करने वाले का फोन आया जिसके बाद वह घर से निकल गए. उन्होंने कहा कि हालांकि जायसवाल के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या प्रतिद्वंद्विता नहीं है, लेकिन परिस्थितियों से पता चलता है कि हत्या पूर्व नियोजित तरीके से की गई थी.
"मामले का पता लगाने और हमलावरों का पता लगाने के लिए एक समर्पित टीम को तैनात किया गया है। पुलिस बिरयानी की दुकान के ठीक सामने शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को खंगाल रही है, जहां घटना हुई थी.
इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक निगरानी विशेषज्ञों की एक टीम जायसवाल के मोबाइल कॉल विवरण को स्कैन कर रही है ताकि अज्ञात कॉल करने वाले की पहचान की जा सके, जिसने जायसवाल को उसके घर से बाहर बुलाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)