advertisement
लखनऊ, 30 मार्च (आईएएनएस)। कभी सोचा है कि पेड़ का विलोम 60 के विपरीत होगा? उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षाओं (Annual Exam) में छात्रों को अजीबोगरीब सवालों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रयागराज के एक स्कूल में एक हिंदी प्रश्न पत्र में कक्षा पांच के छात्रों से पेड़ के संबंध में एक प्रश्न पूछा गया, जबकि भदोही जिले में एक अंग्रेजी प्रश्न पत्र में कक्षा सात के छात्रों को 60 के विपरीत लिखने के लिए कहा गया.
जबकि अंग्रेजी के पेपर में गणित का प्रश्न नहीं होना चाहिए, यह तथ्य है कि इस प्रश्न के विकल्पों में कोई अंक नहीं थे.
यह मामला अब एक बड़े विवाद में बदल गया है और अब इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
स्कूल शिक्षा महानिदेशक, अनामिका सिंह ने कहा, कोविड और चुनावों के बावजूद, हम दो साल बाद वार्षिक परीक्षा आयोजित करने में कामयाब रहे. मैंने यूपीबीईसी सचिव को प्रश्नों से संबंधित मुद्दों की जांच करने और उसी पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी मूल शिक्षा अधिकारी (BSA) को दी जाती है, जो पेपर सेटिंग के लिए जिला शिक्षा और प्रौद्योगिकी संस्थान (DIET) में शिक्षकों की भर्ती करते हैं.
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा तैयार किए गए मॉडल पर पेपर तैयार किए जाने चाहिए.
एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने कहा, एक गलती प्रश्न पत्र में उचित मूल्यांकन सुनिश्चित कर सकता है. भले ही कोई भी छात्र कक्षा आठ तक फेल नहीं हो सकता है, फिर भी ये गलतियां शिक्षकों पर उंगली उठाने का काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि प्रश्नों की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए प्रश्न पत्रों को मॉडरेट किया जाना चाहिए.
कई जिलों के स्कूलों ने प्रश्न पत्रों में गलती होने की सूचना दी है. गोरखपुर के एक शिक्षक ने कहा, हमें 50 छात्रों की एक कक्षा के लिए केवल तीन पेपर मिले. इसलिए, हमें ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा.
शिक्षकों ने कहा कि उनके पास इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि एक गलत प्रश्न को ठीक कैसे किया जाना चाहिए. एक शिक्षक ने कहा, हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि हमें गलत प्रश्न पर पूरे अंक देने चाहिए या इसे रद्द कर दिया जाना चाहिए. सरकारी स्कूलों में परीक्षाएं सिर्फ एक औपचारिकता है क्योंकि सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के निर्देश हैं.
--आईएएनएस
एचएमए/एएनएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)