ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी बोर्ड: 2 बजे से एग्जाम-1 बजे पता चला पेपर लीक, 24 जिलों में परीक्षा निरस्त

अंग्रेजी के 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज का पेपर लीक हुआ है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी चुनाव में अभी मंत्रालय का बंटवारा हुआ. विधायक शपथ ले रहे हैं. इस बीच खबर आई कि यूपी बोर्ड के 12वीं का पेपर लीक हो गया. बुधवार को 2 बजे से अंग्रेजी का पेपर होने वाला था, लेकिन उससे पहले करीब 1 बजे खबर आई कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा निरस्त कर दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 जिलों में परीक्षा निरस्त की गई

अंग्रेजी के 316 ईडी और 316 ईआई सीरीज का पेपर लीक हुआ है, जिसकी वजह से बलिया, एटा, बागपत, बदायू, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोण्डा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर में परीक्षा निरस्त कर दी गई.

24 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में द्वितीय पाली की इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं पहले की तरह की कराई जाएंगी. जिन जिलों में परीक्षा निरस्त की गई है वहां परीक्षा की तारीख का बाद में घोषणा की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×