advertisement
उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मंगलवार को अवैध जमीन और सरकारी छुट्टियों जैसे मुद्दे पर अहम फैसले किए. योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. अवैध कब्जा रोकने की इस मुहिम में राज्य, मंडल, जिला और तहसील स्तर पर ये टास्क फोर्स गठित की जाएगी.
बीजेपी नेता और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि दो महीने के अंदर अवैध कब्जे वाली जमीनों की पहचान कर लिस्ट बनाकर एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अवैध कब्जों की जानकारी देने और शिकायत दर्ज कराने के लिए एक पोर्टल भी बनाया जाएगा. शर्मा ने कहा कि जवाहरबाग जैसी स्थिति को दोहराने नहीं दिया जाएगा.
योगी सरकार ने ये भी फैसला किया है कि अब महापुरुषों की जयंती और शहीद दिवस पर छट्टियां नहीं होंगी. सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे. इस प्रकार की कुल 15 छुट्टियां सरकार ने कैंसिल कर दी हैं.
इसके अलावा योगी सरकार की हुई कैबिनेट मीटिंग में 15 मई से विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा की गई है, जो एक हफ्ते तक चलेगा.
यह भी पढ़ें:
Exclusive: सुकमा हमले पर बोले वेंकैया-नक्सलियों से बात करना बेकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)