advertisement
यूपी (UP) के अमरोहा (Amroha) में एक युवती की मौत के बाद भी वह नगर पालिका (Hasanpur Nagar Palika) का चुनाव जीत गई है. दरअसल 25 साल की आशिया बी (Ashiya B) ने हसनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 से नामांकन दाखिल किया था लेकिन उसके कुछ दिन बाद और चुनाव से पहले ही उनकी बीमारी के चलते मौत हो गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी वह चुनाव जीत गई.
आशिया बी शादी 10 महीने पहले ही हुई थी जिसके बाद वह रामपुर से अमरोहा आई थीं. उन्होंने अपने वॉर्ड के लोगों से बातचीत करने के बाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया और नामांकन दाखिल किया लेकिन नामांकन दाखिल करने के 4 दिन बाद ही आशिया की मौत हो गई थी. ये खबर उनके वॉर्ड में फैल चुकी थी लेकिन इसके बावजूद लोगों ने अपने वॉर्ड के लिए मृत प्रतिनिधि आशिया को ही चुना.
मुन्तजीब के अनुसार, आशिया ने वार्ड के लोगों से रूबरू होकर बात की थी. वॉर्ड के लोगों ने उन्हें ही वोट देने का वादा भी किया था. वह अपने इलाके को बदलना चाहती थी. आशिया ने 16 अप्रैल को वॉर्ड नंबर 17 से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था लेकिन 19 अप्रैल को अचानक आशिया की तबियत बिगड़ी. डॉक्टर ने बताया कि उनके अपेंडिक्स में इंफेक्शन हो गया है और उसके बाद उनकी मौत हो गई.
आशिया महज जूनियर हाईस्कूल तक पढ़ी थी. वॉर्ड में 2,587 वोट है और कुल 56.13 फीसदी वोटिंग हुई. आशिया को 604 वोट मिले और उनकी प्रतिद्वंदी मितिलेश को 297 वोट.
हसनपुर के एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि, "आशिया बी की नामांकन के बाद मृत्यु हो गई थी. पहले चरण में 4 मई को यहां मतदान था. चुनाव प्रक्रिया रोकी नहीं जा सकती थी. वह सभासद निर्वाचित हुई है. अब आगे जल्द ही यहां उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)