advertisement
कोरोना संक्रमण से मौतों के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की बात की जाए तो आधिकारिक तौर पर कोरोना(COVID 19) संक्रमण से हुई यूपी में हुई मौतों की संख्या 23,073 है. लेकिन मुआवजे के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या 37,007 है. 3 फरवरी 2022 को राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में जो डेटा सौंपा है, उससे पता चलता है कि उनमें से कुछ के पास कोविड मुआवजे के लिए दावों की संख्या मौतों के आधिकारिक आंकड़े से कहीं ज्यादा है.
संख्या के हिसाब से देखें तो आधिकारिक मौतों के आंकड़ों और मुआवजे के दावों के बीच अंतर बहुत ज्यादा है. आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में 13934 अतिरिक्त लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन कर दिया है.
क्विंट ने यूपी सरकार को मुआवजे के लिए प्राप्त हुए आवेदनों और मौतों के आधिकारिक दावों की हकीकत जानने के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ ऐसे परिवारों से बात की जिनमें कोविड के कारण किसी सदस्य की मौत हुई थी और अब परिवार मुआवजे के लिए संघर्ष कर रहा है.
उत्तर प्रदेश की साधना पाल ने 24 अप्रैल 2021 को कोविड के कारण अपने पति को खो दिया था. मुआवजे के लिए फार्म भी जमा किया लेकिन अब तक उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी है.
क्विंट ने एक और नागरिक हंसा शर्मा के परिवार से बात की इनके पति लक्ष्मी नरायण शर्मा की डेथ 22 अप्रैल 2021 को हुई थी. आवेदन करने के बाद से ही वो लगातार भत्ते के लिए प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 3 फरवरी 2022 को राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में डेटा सौंपा था. उससे पता चलता है कि राज्यों में आधिकारिक मौतों और मुआवजे के लिए प्राप्त आंकड़ों में काफी ज्यादा अंतर है.
यूपी सरकार के मुताबिक कोविड से आधिकारिक मौत का आंकड़ा 23,073 है. जबकि 37,007 लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन है और सरकार ने 29,622 लोगों को मुआवजा भी दे दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)