Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: युवती ने खुद को बदमाश से बचाने के लिए चलती कार से लगाई छलांग

UP: युवती ने खुद को बदमाश से बचाने के लिए चलती कार से लगाई छलांग

Lucknow: इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: युवती ने खुद को बदमाश से बचाने के लिए चलती कार से लगाई छलांग</p></div>
i

UP: युवती ने खुद को बदमाश से बचाने के लिए चलती कार से लगाई छलांग

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास यहां 21 वर्षीय एक युवती ने चलती एसयूवी से छलांग लगाकर खुद को बदमाश से बचाने का कोशिश की।

चलती चार से युवती को कूदते देख कुछ लोग वहां रुक गए।

गिरने से युवती को चोटें आईं और वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।

किसी ने पुलिस को सूचना दी और टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवती एक शीर्ष होटल में इंटर्नशिप कर रही है। कार में उसके साथ बैठा युवक उसकी जान-पहचान का था। वह अचानक बदमाशी पर उतर आया। आरोपी को बाद में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

होश में आने के बाद लड़की ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और कार में उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, जिसके बाद उसने दरवाजा खोला और चलती एसयूवी से बाहर कूद गई।

गोमती नगर की एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा, दो घंटे के भीतर पॉलिटेक्निक क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने उसके द्वारा चलाई जा रही एसयूवी को भी जब्त कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी ने होटल से घर जाते समय लड़की को लिफ्ट देने की पेशकश की और उसे अपने वाहन में बिठाया। कुछ दूर जाने के बाद, उसने उसकी ओर बढ़ना शुरू कर दिया और फिर उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की।

एसीपी श्रीवास्तव ने कहा कि घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT