Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रयागराज में #ByeByeModi के लगे पोस्टर, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

प्रयागराज में #ByeByeModi के लगे पोस्टर, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

कर्नलगंज थाने में IPC की धारा 153(B), 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रयागराज में #ByeByeModi के लगे पोस्टर, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार</p></div>
i

प्रयागराज में #ByeByeModi के लगे पोस्टर, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

(फोटो: क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की विवादित होर्डिंग लगाने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, 8-9 जुलाई की रात को आरोपियों ने म्योहाल चौराहे से आगे स्टेनली रोड पर पीएम मोदी का होर्डिंग लगवाया था, जिसमें Bye Bye Modi लिखा था. इसके साथ ही बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी तंज कसा गया था.

पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने इस मामले में अनिकेत केसरी, अभय कुमार सिंह, राजेश केसरवानी, शिव और धर्मेन्द्र कुमार उर्फ ननका को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक कटरा चौकी इंचार्ज ने केस दर्ज करवाया था. अज्ञात लोगों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में IPC की धारा 153(B), 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया

(फोटो: क्विंट)

आरोपियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की है.

होर्डिंग में क्या लिखा है?

होर्डिंग के जरिए बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि, "मोदी सर की इमेज का ग्राफ दिन-व-दिन बढ़ रहा है. किसान आंदोलन के दौरान आपने कई किसानों की जान ली." इसके साथ ही लिखा गया है कि, "कॉन्ट्रैक्ट जॉब्स के जरिए युवाओं के सपनों को मारा जा रहा है." पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में "#ByeByeModi" भी लिखा गया है. हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस होर्डिंग को हटवा दिया है.

पीएम मोदी का विवादित होर्डिंग

(फोटो: क्विंट)

तेलंगाना से साजिश रचने का दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में दावा किया है कि तेलंगाना से साजिश रची गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टर तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के एक नेता ने फोन के जरिये एक इवेंट मैनेजर के कंपनी संचालक से छपवाए गए थे और इस काम के लिए 10 हजार रुपये में ठेका दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT