Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Loudspeaker Controversy पर बोले शिवपाल यादव- इस फसाद की जड़ कौन?

Loudspeaker Controversy पर बोले शिवपाल यादव- इस फसाद की जड़ कौन?

बुधवार को शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सैकड़ों साल से देश में गंगा जमुनी तहजीब है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>लाउडस्पीकर विवाद पर बोले शिवपाल यादव- इस फसाद की जड़ कौन?</p></div>
i

लाउडस्पीकर विवाद पर बोले शिवपाल यादव- इस फसाद की जड़ कौन?

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के मामले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रश्न किया कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है।

शिवपाल यादव ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन, अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं। लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से! किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है। बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

हाईकोर्ट के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने पूजा स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने और उन्हें हटाने का अभियान शुरू किया है और पिछले तीन दिनों में 12 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT