advertisement
उत्तराखंड (Uttrakhand) की सियासत फिर गरमा रही है. कांग्रेस (Congress) हाईकमान ने प्रदेश के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो हरीश धामी (Harish Dhami) ने दिल्ली जाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का हाथ थाम सकते हैं.
इस बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य दिल्ली पहुंच गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. पार्टी के बाकी सभी विधायक देर रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे. वहीं राज्य के बजट सत्र के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहले से ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. उन्होंने वहां विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था.
लेकिन तलब किए गए विधायकों में से एक हरीश धामी ने दिल्ली पहुंचने से इनकार कर दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि एक बार फिर यहां कि राजनीति में उलटफेर हो सकता है और हरीश धामी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
इनपुट क्रेडिट- मधुसूदन जोशी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)