advertisement
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने पत्रकारों से बातचीत में इस धारणा को खारिज कर दिया कि नारंगी रंग की वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के पीछे कोई राजनीति है. उन्होंने कहा कि रंगों का चयन वैज्ञानिक सोच से किया गया था.
उन्होंने आगे कहा, "चांदी जैसे कई अन्य रंग भी हैं, जो पीले और नारंगी जैसे चमकीले होते हैं. लेकिन अगर हम मानव आंखों की दृश्यता के दृष्टिकोण से इसके बारे में बात करें तो ये दो रंग सबसे अच्छे माने जाते हैं."
वैष्णव ने कहा कि इन दोनों कलरों के पीछे कोई राजनीति नहीं है यह 100 प्रतिशत वैज्ञानिक सोच है.
उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से विमानों और जहाजों में ब्लैक बॉक्स नारंगी रंग के होते हैं. "यहां तक कि बचाव नौकाएं और लाइफ जैकेट्स, जिनका उपयोग NDRF की टीम करती है, नारंगी रंग के होते हैं."
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम 31वीं वंदे भारत ट्रेन थी, जो 19 अगस्त को तमिलनाडु के चेन्नई के पेरंबूर में रेल कोच निर्माता इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में ट्रायल रन के लिए ट्रैक पर उतरी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)