Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाराणसी: BJP नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, श्रीकांत त्यागी केस का असर?

वाराणसी: BJP नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, श्रीकांत त्यागी केस का असर?

नोएडा की तरह ही वाराणसी में भी महिलाओं ने अवैध कब्जे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>नोएडा के बाद काशी में BJP नेता का अवैध कब्जा, महिलाओं के विरोध के बाद ढहाया</p></div>
i

नोएडा के बाद काशी में BJP नेता का अवैध कब्जा, महिलाओं के विरोध के बाद ढहाया

क्विंट हिंदी

advertisement

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के नोएडा में कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में अवैध कब्जे की खबर सुर्खियों में आई थी, ठीक उसी तरह की एक और खबर अब पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में सामने आई है. यहां भी अवैध कब्जे को लेकर एक बीजेपी नेता का नाम सामने आया है. नोएडा की तरह ही वाराणसी में भी बीजेपी नेता के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया, जिसके बाद BJP जिला उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माण गुरुवार को ध्वस्त करा दिया गया.

वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से खुश होकर शिकायत करने वाली महिलाएं हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए दिखीं. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पुलिस-प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए. VDA की यह कार्रवाई शहर भर में चर्चा का विषय बनी रही.

BJP नेता के खिलाफ 6 महिलाओं ने की थी शिकायत

चंदौली से सांसद और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के करीबी और BJP के जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश उर्फ अखंड प्रताप सिंह सिकरौल वार्ड स्थित सेंट्रल जेल रोड पर वरुणा इंक्लेव सोसाइटी में रहते हैं. आरोप है कि सोसाइटी में अखंड प्रताप सिंह ने अवैध तरीके से जबरन अपना ऑफिस बना लिया था. अखंड के अवैध निर्माण के खिलाफ सोसाइटी की डॉक्टर अमृता कात्यायनी, रश्मि सिंह, कल्पना वर्मा, डाली सिंह, शशिकला सिंह और पूर्णिमा सिंह ने पहले तो विरोध करना शुरू किया, लेकिन सत्ता की हनक के आगे इनकी आवाज दब गई. हालांकि नोएडा की घटना के बाद महिलाओं ने पुरजोर विरोध किया. अब गुरुवार को निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है आरोप?

वाराणसी के वरुणा इनक्लेव की शिकायत करने वाली महिलाओं के अनुसार सड़क चौड़ीकरण के कारण सोसाइटी की बाउंड्री वॉल पीछे करनी पड़ी थी. सोसाइटी के एक फ्लैट के मालिक अखंड प्रताप सिंह ने उस जगह पर अवैध कब्जा करके अपना निजी ऑफिस बना लिया.

महिलाओं के मुताबिक अखंड प्रताप सिंह ने पहले कहा था कि सोसाइटी के लिए सुलभ शौचालय बनेगा, लेकिन बाद में उन्होंने अपना निजी ऑफिस बना लिया. अखंड प्रताप सिंह का राजनीतिक रसूख देखकर सोसाइटी में कोई उनके खिलाफ मुंह नहीं खोलता था. महिलाओं ने VDA से शिकायत की तो गुरुवार को कार्रवाई हुई है.

सोसाइटी में जहां अवैध कब्जा हुआ वहां पहले गेट और गार्ड रूम था

स्थानीय BJP पार्षद दिनेश यादव ने बताया कि सोसाइटी में रहने वाले अखंड प्रताप सिंह द्वारा अवैध कब्जे की सूचना पहले मिली थी. सोसाइटी के जिस हिस्से में अवैध कब्जा हुआ है वहां पहले गेट और गार्ड रूम हुआ करता था. उन्होंने कहा, "अखंड प्रताप सिंह वाराणसी के BJP के जिला उपाध्यक्ष हैं. वह खुद को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय का प्रतिनिधि भी बताते हैं. उनका अवैध कब्जा साफ दिखाई दे रहा था, लेकिन न जाने क्यों इतने दिन से कार्रवाई नहीं हो रही थी."

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया

वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी परमानंद यादव ने बताया, "वरुणा इनक्लेव में किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की गई. सत्य प्रकाश सिंह उर्फ अखंड प्रताप सिंह ने अवैध कब्जा किया हुआ था. मई के आखिरी में इसकी सूचना मिली थी और हमने अवैध निर्माण संबंधी काम भी रुकवाया था. मगर, उन्होंने चोरी से अवैध निर्माण करा लिया." प्राधिकरण की उपाध्यक्ष के निर्देश पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है. बीजेपी नेता का अवैध निर्माण ध्वस्त कराने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT