advertisement
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला (WB SSC Scam) मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को लेकर दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को कई बार फोन किया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ.
पार्थ चटर्जी को कोलकाता से एयर एंबुलेंस से एम्स भुवनेश्वर लाया गया है, कलकत्ता HC के आदेश के मुताबिक उनके साथ SSKM अस्पताल के एक डॉक्टर और उनके वकील मौजूद रहेंगे. Calcutta High Court ने रविवार शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को Partha Chatterjee को एम्स भुवनेश्वर में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था.
बता दें कि ED ने शुक्रवार, 22 जुलाई को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर से 20 करोड़ कैश बरामद करने का दावा किया था. जिसके बाद अर्पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को सोमवार को सुनवाई के लिए विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाना है.
इस मामले में उच्च न्यायालय की पीठ ने ईडी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चटर्जी को भुवनेश्वर से ही पीएमएलए अदालत में पेश किया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)