Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्दी अभी और सताएगी,उत्तर भारत में हो सकती है तेज बारिश, दिल्ली में येलो अलर्ट

सर्दी अभी और सताएगी,उत्तर भारत में हो सकती है तेज बारिश, दिल्ली में येलो अलर्ट

शुक्रवार की सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और एक्यूआई 353 पर पहुंच गया.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
दिल्ली में हवा हुई जहरीली, हेल्थ इमरजेंसी घोषित
i
दिल्ली में हवा हुई जहरीली, हेल्थ इमरजेंसी घोषित
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Weather Update) और कोहरे ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से लोगों को अभी कुछ दिन और कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग की तरफ से भी नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी जारी की गई है. इस विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में 21, 22 और 23 जनवरी को दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है. तेज बारिश की भविष्यवाणी करते हुए मौसम विभाग ने 22 जनवरी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

बारिश की चेतावनी, छाया रहेगा कोहरा

पंजाब, हरियाणा , दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी से शुक्रवार को दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाकों में सुबह-सुबह खूब धुंध देखने को मिली. हालांकि राहत की बात ये है कि मौसम विभाग के मुताबिक आज से दिन का तापमान थोड़ा बढ़ने की संभावना है.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के जनवरी महीने में अभी कुछ दिन और बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 जनवरी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.

IMD के मुताबिक दो दिनों तक पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रह सकता है. जबकि आज इन्हीं क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता बेहद खराब

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह पारा 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन में बादल छाए रहने की संभावना है और 22 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) द्वारा अपडेट किए गए नए अनुमानों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और एक्यूआई 353 पर पहुंच गया.

दिल्ली में शुक्रवार को एक्यूआई 'बहुत खराब' रहने की उम्मीद है क्योंकि तापमान और हवा की गति लगभग समान रहने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT