ADVERTISEMENTREMOVE AD

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मैदानी इलाकों में 21-23 जनवरी तक बारिश की संभावना

कुछ शहरों में ठंड का आलम ये है कि कई दिनों से लोगों को धूप तक नसीब नहीं हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) और मैदानी इलाकों बारिश (Rainfall) ने ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. वहीं, कुछ शहरों में ठंड का आलम ये है कि कई दिनों से लोगों को धूप तक नसीब नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अगले 24 घंटे, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक, सोनीपत, करनाल, पानीपत, और उत्तर प्रदेश के मेरठ, मोदीनगर, खतौली, बागपत और संबल जैसे इलाकों में आज हल्की बारिश देखी जा सकती है.

उत्तर-भारत में 21-23 जनवरी तक बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और 21-23 जनवरी के बीच बहुत हल्की बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तकी राजस्थान में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है. 22 और 23 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखी जा सकती है.

बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे पूर्वी राज्यों में भी 22 और 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Skymet Weather के मुताबिक, मुंबई में 22 जनवरी को बादल बरस सकते हैं. हालांकि, संभावना है कि बारिश हल्की रहेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी

IMD के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अगले 10 दिनों के लिए पूर्वानुमान के अनुसार, 22-23 जनवरी के दौरान हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि इसके बाद, 24 तारीख से जनवरी के अंत तक मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है. जनवरी के अंत तक ज्यादा बर्फबारी की होने की सभावना नहीं है.

हाल ही में कश्मीर में ताजा बर्फबारी और हिमस्खलन की वजह से करीब 30 नागरिक फंस गए थे, जिन्हें भारतीय सेना और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) ने मिलकर रेस्क्यू किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×