advertisement
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ती नजर आ रही है. इसी के साथ आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 से 6 जनवरी के बीच दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है.
IMD ने संभावना जताई है कि कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शनिवार शाम से हल्की बारिश शुरू हो सकती है. इसके अलावा कई क्षेत्रों में 4 से 6 जनवरी के बीच हिमपात और बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 और 6 जनवरी को हल्की बारिश होने की उम्मीद है और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
हालांकि संभावना जताई गई है कि अगर आने वाले दो-तीन दिनों में बारिश हो जाती है, तो वायु प्रदूषण में सुधार देखा सकता है.
कश्मीर के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद ठंड से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में मिनिमम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इसके पहले 0.3 डिग्री सेल्सियस था. जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड शहर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा कोकरनाग में मिनिमम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में 2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
अगर पहाड़ी इलाकों की बात की जाए तो कई जगहों पर मिनिमम तापमान शून्य पर जा पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश होने के साथ बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश के मिनिमम टेम्प्रेचर में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. यूपी में नए साल की शुरूआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई थी, जो अब कम होती दिख रही है. यूपी राजधानी लखनऊ और इससे सटे इलाकों में कोहरा पड़ रहा है.
इसी के साथ उत्तराखंड की बात करें तो यहां भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार, 4 दिसंबर को राज्य के कई इलाकों में ठंड कम होती दिख रही है. इसके अलावा आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण उम्मीद की जा रही है कि तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)