ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली समेत देश के कई शहरों में बढ़ने लगी ठंड, कई राज्यों में बारिश की आशंका

दिल्ली में बुधवार, 29 दिसंबर को मौसम विभाग के द्वारा तापमान गिरावट दर्ज की गई है.

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई राज्यों और पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ने लगा है. दिल्ली (Delhi) के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में फिर से शीत लहर का अनुमान लगाया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार से उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.

मंगलवार को मौसम विभाग ने बताया था कि चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में नए साल के दौरान 1 और 2 जनवरी को शीतलहर चल सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के तापमान में गिरावट, बढ़ सकती है ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार, 29 दिसंबर को मौसम विभाग के द्वारा तापमान गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.

नेशनल वेदर फॉरकास्टिंग सेंटर के सीनियर साइंटिस्ट आरके जेनामणि ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अब बारिश की संभावना नहीं है. अब यहां पर न्यूनतम तापमान गिरना शुरू होगा और 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक ठंड बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में 5 से 6 जनवरी के बीच बारिश की भी संभावना है.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुधवार सुबह 8 बजे 288 दर्ज किया गया है, जो खतरनाक श्रोणी के अंतर्गत आता है.
0

मध्य प्रदेश में बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, बारिश होने के आसार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को हल्की बूंदाबादी होने से ठंड बढ़ी है. मंगलवार को भोपाल में मिनिमम टेम्प्रेचर 13 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक होने की उम्मीद है.

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक भोपाल में बारिश हो सकती है.

इसके अलावा राजस्थान में बुधवार को 12 से 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है और इसी साथ आसमान में कोहरा छाया रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई राज्यों में बारिश होने की उम्मीद

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसी के साथ पश्चिम के हिमालय पर बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

मंगलवार को दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में बूंदाबांदी हुई. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर और लेह जैसे शहरों में ठंड बढ़ती दिख रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य, पूर्व, उत्तर पश्चिमी, उत्तरपूर्व और उत्तर भारत के हिस्सों में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान बना हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×