Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसानों के चक्का जाम की बताकर शेयर की जा रही 2 महीने पुरानी फोटो

किसानों के चक्का जाम की बताकर शेयर की जा रही 2 महीने पुरानी फोटो

किसानों के चक्का जाम की बताकर शेयर की जा रही फोटो पड़ताल में 2 महीने पुरानी निकली

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Updated:
i
null
null

advertisement

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने 6 फरवरी ( शनिवार) को देशव्यापी चक्का जाम का आव्हान किया. इस दौरान ट्विटर पर #chakkajam टॉप ट्रेंडिंग में शामिल रहा. चक्का जाम से जोड़कर ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जा रही है. फोटो में बड़ी संख्या में भीड़ सड़क पर बैठी दिख रही है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो 2 महीने पुरानी है, इसका संबंध किसान आंदोलन से जरूर है लेकिन 6 फरवरी को हुए चक्काजाम से नहीं.

दावा

फोटो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है- #Power of the people is much stronger than the people in power. हिंदी अनुवाद - लोगों की शक्ति, सत्ता में बैठे लोगों से कहीं ज्यादा मजबूत है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स : स्क्रीनशॉट /ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स : स्क्रीनशॉट /ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स : स्क्रीनशॉट /ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स : स्क्रीनशॉट /ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स : स्क्रीनशॉट /ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यही फोटो द गार्डियन की 16 दिसंबर, 2020 के आर्टिकल में भी मिली.

(सोर्स : स्क्रीनशॉट /वेबसाइट)

गार्डियन की वेबसाइट पर दिए गए फोटो के कैप्शन का हिंदी अनुवाद है - दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में हिस्सा लेते किसान. पिछले तीन हफ्तों से राजधानी की ओर जाने वाली सड़क पर बैठे हैं. सरकार और किसानों के बीच कई चरणों की वार्ता भी विफल रही. वेबसाइट पर फोटो का क्रेडिट AFP और Getty Images को दिया गया है.

Getty Images की वेबसाइट पर भी हमें यही फोटो मिली. कैप्शन से पता चलता है कि फोटो 4 दिसंबर को दिल्ली की सिंघु बॉर्डर पर क्लिक की गई है. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान सड़क पर बैठे हैं. फोटो न्यूज एजेंसी AFP के फोटोग्राफर मनी शर्मा ने क्लिक की है.

(सोर्स : स्क्रीनशॉट /वेबसाइट)

मतलब साफ है कि 6 फरवरी को हुए किसानों के चक्का जाम की बताकर 2 महीने पुरानी फोटो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. फोटो 4 दिसंबर को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों की है, चक्का जाम की नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Feb 2021,10:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT