Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP में शामिल नहीं हुए अन्ना हजारे, एडिटेड फोटो हो रही वायरल

BJP में शामिल नहीं हुए अन्ना हजारे, एडिटेड फोटो हो रही वायरल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुलदस्ता लेते अन्ना हजारे की फोटो वायरल हो रही है

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

समाज सेवी अन्ना हजारे की एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में अन्ना हजारे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि अन्ना हजारे बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

84 वर्षीय अन्ना हजारे ने किसानों को एमएसपी और उनकी पुरानी मांगों को लेकर अनश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की थी, हालांकि बाद में उन्होंने भूख हड़ताल वापस ले ली थी और केंद्र के कृषि कानूनों को सही बताया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अन्ना हजारे की जेपी नड्डा के साथ फोटो वायरल हो रही है.

दावा

अन्ना हजारे के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से फोटो इस कैप्शन के साथ शेयर की गई- माननीय श्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस ट्वीट को 7,700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)

द क्विंट की वॉट्सएप टिपलाइन पर भी यूजर्स ने ये फोटो पड़ताल के लिए भेजी

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें The Times of India के 11 मार्च 2020 के आर्टिकल में हमें असली फोटो मिली. असली फोटो में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से फूलों का गुलदस्ता लेते दिख रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी में 18 साल बिताने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे, फोटो तभी की है.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ वेबसाइट)

वायरल फोटो से असली फोटो को मिलाने पर साफ हो रहा है कि ये एडिटेड है

ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट हमें नहीं मिली. जिससे पुष्टि होती हो कि अन्ना हजारे ने बीजेपी जॉइन कर ली है. वायरल फोटो में जिस ट्विटर हैंडल (@annahaare) का वॉटरमार्क दिख रहा है, वो भी बंद हो चुका है.

मतलब साफ है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और जेपी नड्डा की फोटो में एडिटिंग के जरिए अन्ना हजारे का चेहरा लगाकर सोशल मीडिया पर झूठा दावा किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT