advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिकेट स्टेडियम में बैठी ऑडियंस वंदे मातरम गा रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो हाल में इंडिया - ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में हुई टेस्ट सीरीज का है.
वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 2 साल पुराना है. हाल में हुई इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से इसका कोई संबंध नहीं है.
अभिनेता अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा - भारत की जीत पर भारत के क्रिकेट खिलाड़ियों को 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ़ से धन्यवाद और हार्दिक बधाई. और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों को वन्दे मातरम गाने के लिए हम सब की तरफ़ से एक प्यार भरी जादू की झप्पी.
किंग नाम के ट्विटर हैंडल पर वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया गया. इस हैंडल से वीडियो को 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यूट्यूब पर भी यही वीडियो मिला. यूट्यूब पर वीडियो 17 अगस्त, 2020 को अपलोड किया गया था. मतलब साफ है कि वीडियो का भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में हुए हालिया टेस्ट मैचों से कोई संबंध नहीं है.
यूट्यूब पर दिए डिस्क्रिप्शन में वीडियो 2018 में दुबई में भारत-पाकिस्तान के मैच का बताया गया है.
यूट्यूब पर दिए डिस्क्रिप्शन से क्लू लेकर हमने 2018 में दुबई में हुए भारत-पाक मैच से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च कीं. किसी भी रिपोर्ट में हमें वंदे मातरम गाती ऑडियंस का वीडियो नहीं मिला.
Sangeeth Sreeshan नाम के यूजर ने यही वीडियो 24 सितंबर 2018 को अपलोड किया है. मतलब साफ है कि वीडियो कम से कम 2 साल पुराना है.
द क्विंट ये पुष्टि नहीं करता कि वीडियो असल में किस मैच का है. लेकिन, पड़ताल में ये साफ हो गया कि वीडियो कम से कम 2 साल पुराना है और इसका इंडिया-ऑस्ट्रेलिया की हालिया गाबा टेस्ट सीरीज से कोई संबंध नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)