advertisement
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है. जो बाइडेन की फोटो के साथ उनके नाम पर ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
हमारी पड़ताल में सामने आया कि जो बाइडेन ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. वायरल हो रही फोटो 30 अक्टूबर की है, जब किसान आंदोलन शुरू भी नहीं हुआ था.
फोटो के साथ जो बाइडेन का बताकर ये बयान शेयर किया जा रहा है - “दिल्ली बॉर्डर पर किसान ठंड और बारिश में पचास दिन से बैठे हुए हैं उनका शांति पूर्ण समाधान हो और जल्द से जल्द मोदी सरकार किसान की मांग पूरी करे और उन्हे अपने घर संम्मानपूर्वक वापस भेज दे. - जो बायडेन अमेरिका राष्ट्रपती.”
हमें जो बाइडेन का ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जिसमें उन्होंने दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया हो.
अब हमने शेयर की जा रही बाइडेन की फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमें यही फोटो डीडी न्यूज की 31 अक्टूबर, 2020 की वीडियो रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट का टाइटल है - अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप-जो बाइडेन के बीच ज़ुबानी जंग तेज़
जो बाइडेन के इस पूरे भाषण में किसान आंदोलन का कोई जिक्र नहीं है. हमें डीडी न्यूज की भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली , जिसमें जो बाइडेन ने किसान आंदोलन का जिक्र किया हो.
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो समेत कई अंतरराष्ट्रीय नेता भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बयान दे चुके हैं. लेकिन, जो बाइडेन ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. 30 अक्टूबर से पहली की फोटो को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)