Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव? गलत है दावा

पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव? गलत है दावा

गलत दावे से वायरल हो रही तस्वीर. तस्वीर में दिखने वाली तारीखें पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों की नहीं हैं

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
ये ग्राफिक इस झूठे दावे से वायरल हो रहा है कि ये तारीखें वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावों की हैं.
i
ये ग्राफिक इस झूठे दावे से वायरल हो रहा है कि ये तारीखें वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावों की हैं.
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया में 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों वाली एक तस्वीर इस झूठे दावे के साथ वायरल हो रही है कि ये तारीखें पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों की हैं.

दावा

इस वायरल मैसेज को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, ''पश्चिम बंगाल के चुनावों की तारीख''. इस ग्राफिक का शीर्षक है, ''West Bengal Election Dates: State to vote in 7 phases from April 1 to May 19 Year - 2021'' यानी पश्चिम बंगाल में चुनावों की तारीख. राज्य में 1 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में मतदान होंगे.

इसमें मतदान की तारीख और चरणों के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्रों के नाम भी दिए गए हैं. इस तस्वीर में ये भी बताया गया है कि वोटों की गिनती इसी साल 23 मई को होगी.

इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें (सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमें WhatsApp टिपलाइन में इस वायरल हो रही तस्वीर से जुड़े सवाल भी मिले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

पश्चिम बंगाल में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तारीखों की घोषणा नहीं की है. हमें पश्चिम बंगाल में चुनावों की तारीख से जुड़ी कोई भी घोषणा चुनाव आयोगा (ECI) की वेबसाइट में नहीं मिली.

हमें इस वायरल फोटो में दो गलतियां भी दिखीं. इस फोटो में 42 संसदीय क्षेत्रों के नाम दिए गए थे. जबकि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों में चुनाव होने हैं.

इसके अलावा इस तस्वीर के नीचे एक लाइन लिखी है कि चुनाव पूरे देश में 7 चरणों में होंगे. इसमें पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के बारे में कुछ नहीं लिखा है.

इस तस्वीर में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के बारे में कुछ नहीं लिखा है.(फोटो: Alterd by The Quint)
इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद हमने अप्रैल और मई 2019 में हो चुके आम चुनावों की तारीखों को देखा.

हमने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही तारीखें और निर्वाचन क्षेत्र, 2019 के आम चुनावों के थे. इस लिस्ट को हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट में भी देखा.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: ECI/स्क्रीनशॉट)

पश्चिम बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव 2016 में 6 चरणों में कराए गए थे. ये चुनाव 4 अप्रैल 2016 से लेकर 5 मई 2016 तक चले थे. इस साल के चुनावों की घोषणा होना अभी बाकी है.

इसका मतलब साफ है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही है तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनावों की घोषणा नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT