पश्चिम बंगाल में आने वाले कुछ हफ्तों में चुनाव होने वाला है. बीजेपी, टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस चारों ही अहम पार्टियों ने अपनी कम कस ली है. लेकिन इस बार का चुनाव बीजेपी पूरी दमखम से लड़ रही है और ममता बनर्जी के सामने अपना किला बचाने की चुनौती है. चुनाव के ऐलान से पहले ही प्रश्नम ने करीब 1847 वयस्क लोगों से जानना चाहा कि वो बंगाल के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर किसे देखते हैं.
प्रश्नम ने सवाल के जवाब में चार विकल्प दिए- ममता बनर्जी, दिलीप घोष, मुकुल रॉय, अधीर रंजन चौधरी. खास बात ये है कि 63% लोगों का जवाब था कि ममता बनर्जी को अगला मुख्यमंत्री होना चाहिए. मतलब साफ है कि इस सर्वे के मुताबिक लोग लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी को अपना मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.
सर्वे का सवाल और लोगों के जवाब
बतौर मुख्यमंत्री कौन बेहतर है?
- 63% - ममता बनर्जी
- 21% - दिलीप घोष
- 7% - मुकुल रॉय
- 6% - अधीर रंजन चौधरी
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के कैंपेन में सक्रिय भागीदारी निभा चुके टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर राजेश जैन का 'प्रश्नम' एक ऐसी मार्केट रिसर्च एजेंसी है जो सर्वे के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इस्तेमाल करती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)