advertisement
सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स खाना पार्सल करते हुए उसपर उल्टी करता देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये अल्जीरिया से आया एक शरणार्थी है.
वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष को निशाना बनाकर इस समुदाय के हर शख्स की दुकान पर न जाने की अपील की जा रही है.
वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - यह लंदन का दृश्य है और यह शांतिदूत अल्जीरिया से आया हुआ एक शरणार्थी है सीधी सी बात है जैसे ही पता चले कि इनकी दुकान है चुपचाप कट लो वरना इनका थूक वाला खाओ
फेसबुक पर भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से हमने ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं, जिनसे पता चल सके कि पिज्जा में थूकते शख्स का ये वीडियो कहां का है. एसोसिएट प्रेस की 19 अक्टूबर 2019 की एक रिपोर्ट हमें मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, 21 वर्षीय जैलान कार्ले नाम के शख्स का पिज्जा में थूकते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. अमेरिकी बेसबॉल टीम Detroit Tigers के होम स्टेडियम में जैलॉन फूंड वेंडर था. मामले में अदालत ने भी जैलॉन को दोषी करार दिया था.
एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट में आरोपी की फोटो भी है, वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के चेहरो को जैलॉन की फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही हैं.
जैलॉन कार्ले का नाम गूगल पर सर्च करने पर इस मामले से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं. Fox News की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने बताया था कि सुपरवाइजर से अनबन के चलते जैलॉन ने ये हरकत की थी.
इंटरनेट पर ऐसी कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली, जिसमें उल्लेख हो कि जैलॉन अल्जीरिया से आया शरणार्थी है. जैसा कि वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)