Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दूध में मिलावट करते शख्स का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

दूध में मिलावट करते शख्स का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

वीडियो हैदराबाद का है, दूध में मिलावट करता दिख रहा शख्स मुस्लिम नहीं है 

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
हमें पता चला है कि वीडियो असल में हैदराबाद का है
i
हमें पता चला है कि वीडियो असल में हैदराबाद का है
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर दूध में मिलावट करते एक शख्स के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुस्लिम है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो साल 2020 का है. मिलावट करते शख्स का नाम राजू है. वीडियो असल में हैदराबाद के डाबीरपुरा का है और इसे लेकर एक मामला भी दर्ज किया जा चुका है. केस में डेयरी फार्म के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन राजू फरार हो गया था

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - काफिरों के लिए ताजा जूठा दूध

यदि समान शिक्षा और समान नागरिक संहिता लागू नहीं किया गया तथा घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण और जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल नहीं बनाया गया तो 2050 में न भारतीय संविधान बचेगा, न भारतीय संस्कृति

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ ट्विटर

पिछले साल भी वीडियो को गलत दावे से शेयर किया गया था

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ ट्विटर

हमें जांच में क्या मिला?

हमने यूट्यूब पर 'वायरल वीडियो मिल्क मैन' जैसे कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें 19 अगस्त को Telugu People TV का अपलोड किया एक वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में लिखा था कि ये वीडियो हैदराबाद का है.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ये भी लिखा था कि शख्स हैदराबाद की 'जहांगीर डेयरी फार्म' का है और डाबीरपुरा पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया है.

हमें हैदराबाद सिटी पुलिस का एक ट्वीट भी मिला, जो उन्होंने एक यूजर को जवाब में लिखा था. इसमें उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया है.

हमें द टाइम्स ऑफ इंडिया का एक आर्टिकल भी मिला, जिसमें लिखा है कि जहांगीर डेयरी प्रोडक्ट्स और कर्मचारी राजू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

आर्टिकल में लिखा है, "शिकायतकर्ता सैयद अजमत हुसैन जाफरी ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ता राजू, एक मग से कुछ दूध पीता है और फिर बाकी का बचा दूध की बाल्टी में वापस डाल देता है."

क्विंट से बात करते हुए, डाबीरपुरा पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने ऊपर दी गई जानकारी कंफर्म की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि शख्स अल्पसंख्यक समुदाय का है. डेयरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान सोहेल के तौर पर हुई है.

“वीडियो में दिख रहा शख्स राजू है. डेयरी फार्म के मालिक और राजू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन राजू फरार है.”
सब-इंस्पेक्टर श्रवण कुमार

उन्होंने आगे बताया कि आईपीसी की धारा 269, 272 और 273 R/W 23 और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया है.

मतलब साफ है कि दूध में मिलाते शख्स का पुराना वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2020,01:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT