Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या गांधी की फोटो के करीब ग्रीन स्ट्रिप वाले 500 के नोट नकली हैं?

क्या गांधी की फोटो के करीब ग्रीन स्ट्रिप वाले 500 के नोट नकली हैं?

जानिए वायरल हो रहे इस पोस्ट की सच्चाई क्या है.

क्‍व‍िंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
जानिए वायरल हो रहे इस पोस्ट की सच्चाई क्या है.
i
जानिए वायरल हो रहे इस पोस्ट की सच्चाई क्या है.
(फोटो - Altered By Quint Hindi)

advertisement

दावा

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक इमेज तेजी से सर्कुलेट हो रही है, जिसमें लोगों को हिदायत दी जा रही कि उन 500 रुपये के नोटों को स्वीकार न करें, जिस पर महात्मा गांधी की तस्वीर के नजदीक सुरक्षा धागा (हरी पट्टी) है. इसके बजाय, इसमें यह दावा भी किया गया है कि लोगों को वो 500 रुपये के नोट स्वीकार करने चाहिए, जिनमें आरबीआई गवर्नर के दस्तखत के पास सुरक्षा धागा मौजूद हो.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर इन्हीं दावों के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है.

(फोटो - ट्विटर)

इसी इमेज को साल 2017 में भी सोशल मीडिया पर फैलाया गया था.

दावा सही या गलत?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक सूत्र ने द क्विंट को बताया कि पोस्ट में किया गया दावा झूठा है. इसके अलावा, 500 रुपये के नोटों की खासियत वाले RBI की लिस्ट में नोट पर छपे गांधीजी की तस्वीर से सुरक्षा धागे की दूरी के बारे में किसी भी तरह का जिक्र नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें - आतंकियों पर अरुंधति रॉय का खत और डोभाल का जवाब दोनों ही फर्जी हैं

पड़ताल में हमें क्या मिला

RBI के एक सूत्र ने द क्विंट को इस बात की पुष्टि की, कि पोस्ट में किया गया दावा झूठा है. हालांकि, उन्होंने इस बात का जवाब देने से परहेज किया कि क्या सिक्योरिटी थ्रेड यानी सुरक्षा धागा का प्लेसमेंट कोई मुद्दा है या नहीं.

फिर हमने नकली करेंसी की पहचान करने के तरीके की पड़ताल की. RBI ने अपनी वेबसाइट पर 500 रुपये के नोटों की विशेषताओं की लिस्ट दी है.वेबसाइट में ये भी बताया गया है कि कोई कैसे यह पता लगा सकता है कि नोट नकली है या नहीं.

इस लिस्ट में देवनागरी में अंकित मूल्य, महात्मा गांधी का चित्र, आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ प्रॉमिस क्लॉज, जैसे कई विशेषताओं के बारे में बताया गया है.
आरबीआई के मुताबिक, सुरक्षा धागा के बारे में बताय गया है कि अगर नोट को झुकाया जाए तो थ्रेड हरे रंग से नीले रंग में बदल जाएगा. हालांकि, इसमें नोट पर छपे गांधीजी की तस्वीर से सुरक्षा धागे की दूरी के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया गया है.

 
(फोटो: RBI वेबसाइट स्क्रीनशॉट)

अपनी पड़ताल में हमें 2 जुलाई 2018 की तारीख वाला एक आरबीआई सर्कुलर भी मिला. ये सर्कुलर जाली नोटों का पता लगाने और जब्त करने से संबंधित है. इसमें जिक्र किया गया है कि बैंकों के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक के ऑफिस, कोषागार और उप-कोषागार जाली नोटों को जब्त कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि वे सभी करेंसी नोट जो बैंक काउंटर से या ’करेंसी चेस्ट’ से हासिल होते हैं, उन्हें मशीनों के जरिए जांचना चाहिए.

सर्कुलर में आगे कहा गया है कि नकली नोट पकड़ में आने के बाद उनपर 'जाली नोट’ नाम से एक मोहर लगा दी जाएगी, और फिर उन्हें जब्त किया जाएगा. इस सर्कुलर में उन विभिन्न स्थितियों का भी जिक्र किया गया है, जिनमें जाली नोट से संबंधित मामले पुलिस को सूचित किए जाने चाहिए.

(क्या आप ऑनलाइन पोस्ट की गई किसी जानकारी के बारे में आश्वस्त नहीं हैं और इसे सत्यापित करना चाहते हैं? 9643651818 पर हमें व्हाट्सऐप पर विवरण भेजें, या इसे हमें webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें और हम आपके लिए इसकी पड़ताल करेंगे.)

ये भी पढ़ें - क्या मोदी ने दीवाली पर केवल मेड-इन-इंडिया सामान खरीदने को कहा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Aug 2019,05:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT