advertisement
2015 में मनाए गए बीजेपी के 35वें स्थापना दिवस समारोह की एक फोटो को केरल में योगी के स्वागत का बताकर शेयर किया जा रहा है. फोटो में बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल का ह्यूमन फ्लेग दिख रहा है. 21 फरवरी को योगी आदित्यनाथ केरल में एक रैली में शामिल हुए थे. सभा को संबोधित किया था , फोटो को इसी दिन का बताया जा रहा है.
बीजेपी नेता मनीष सिंह ने फोटो शेयर कर ट्वीट किया - वामपंथी अब कहीं नजर नहीं आएंगे क्योंकि कमल खिल रहा है! ट्वीट के साथ मनीष ने योगी के केरल दौरे से जुड़ा हैशटेग भी शेयर किया. यानी फोटो को केरल का बताया.
ट्विटर के साथ फेसबुुक पर भी फोटो इसी दावे के साथ शेयर की जा रही है.
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें लाइव मिंट वेबसाइट पर 2015 का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में वायरल फोटो से मिलती-जुलती एक फोटो है. इसमें कमल के आकार का विशाल ह्यूमन फ्लेग भी दिख रहा है. फर्क बस इतना है कि फोटो को दूसरे एंगल से लिया गया है .
न्यूज एजेंसी पीटीआई की इस फोटो के कैप्शन का हिंदी अनुवाद है - बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अहमदाबाद में भाजपा के स्थापना दिवस समारोह के दौरान पार्टी का विशाल चिन्ह (कमल) बनाया.
अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से हमें इंडियन एक्सप्रेस के अप्रैल 2015 के आर्टिकल में वही फोटो मिली, जो वायरल हो रही है. फोटो का क्रेडिट एक्सप्रेस के फोटोग्राफर भूपेंद्र राणा को दिया गया है.
मतलब साफ है कि 2015 में बीजेपी स्थापना दिवस पर गुजरात में कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए कमल के आकार के ह्यमून फ्लेग की फोटो गलत दावे से शेयर की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)