advertisement
एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो पूजा करते दिख ऱहे हैं. दावा किया जा रहा है कि आमिर ने अपनी हालिया फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर चले बॉयकॉट कैंपेन से सबक लेकर ऐसा किया. हालांकि, ये सच नहीं है. पूजा करते दिख रहे आमिर खान की ये फोटो साल 2017 की है, जब आमिर गुजरात के बड़ोदरा में नवरात्रि पूजा में शामिल हुए थे. इस फोटो का 2022 में आई उनकी फिल्म के हिट या फ्लॉप होने या फिल्म के खिलाफ बॉयकॉट कैंपेन से कोई संबंध नहीं है.
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा टेक्स्ट है - ये तो पीके में दिखा रहा था कि पूजा करना बेकार है मंदिरों में सब गंदा धंधा होता है । दूध जल चढ़ाना गलत है तो अब क्या हुआ ? मूवी पिटते ही हाथ में पूजा की थाली आ गई ।
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा पर 25 सितंबर 2017 को छपी फोटो स्टोरी में यही फोटो मिली. हेडलाइन में बताया गया है कि आमिर गुजरात के बड़ोदरा में दुर्गा पूजा में शामिल हुए थे. दैनिक जागरण की 2017 की रिपोर्ट में भी यही फोटो है.
यूट्यूब चैनल VIRAL BOLLYWOOD पर हमें वो वीडियो भी मिला, जिसमें आमिर खान दुर्गा पूजा करते दिख रहे हैं.
साफ है कि आमिर खान की साल 2017 की फोटो को सोशल मीडिया पर 2022 में आई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)