advertisement
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो अपनी हालिया फिल्म 'दोबारा' (Dobara) के खिलाफ चले बॉयकाट कैंपेन से सबक लेकर तापसी सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं. हालांकि, ये दावा सच नहीं है. ये सच है कि वायरल फोटो तब की है जब तापसी सिद्धि विनायक गई थीं, लेकिन ये फोटो फिल्म दोबारा रिलीज होने से 3 साल पुरानी 25 अक्टूबर 2019 की है. इसका फिल्म के बॉयकॉट कैंपेन से कोई संबंध नहीं है.
यहां बता दें कि हाल में आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर चले बॉयकॉट कैंपेन के बाद तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा को लेकर भी बॉयकॉट कैंपेन चला था. इसी बीच अब दावा किया जा रहा है कि तापसी इस कैंपेन से सबक लेकर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं.
वायरल फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है -
देख रहे हो ना विनोद...
फिल्म 'दोबारा' के पीटते ही ये धार्मिक हो गई हैं।
अजमेर जाने के बजाय सिद्धि विनायक घूम रही हैं।।
गूगल पर Taapsee Pannu visit Siddhi Vinayak Temple जैसे कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 2019 की कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया था कि फिल्म 'सांड की आंख' रिलीज होने के बाद तापसी पन्नू अपने माता-पिता के साथ दर्शन के लिए सिद्धि विनायक मंदिर गई थीं.
Mid Day की 26 अक्टूबर 2019 की रिपोर्ट में हमें सिद्धि विनायक पहुंची तापसी की कई तस्वीरें मिलीं. देखा जा सकता है कि तस्वीरों में तापसी उन्हीं कपड़ों में दिख रही हैं, जिनमें वायरल फोटो में हैं. उनके हाथ में सिध्दि विनायक का बैग समेत तस्वीर में ऐसे कई एलिमेंट्स हैं जिनसे साबित होता है कि वायरल हो रही फोटो उसी वक्त की है.
अब मिड-डे की रिपोर्ट से हमें पता चल चुका था कि तापसी पन्नू अक्टूबर 2019 में सिद्धि विनायक मंदिर गई थीं. गूगल टूल्स की मदद से हमने अक्टूबर 2019 की ही तापसी पन्नू की सिध्दि विनायक मंदिर की तस्वीरें सर्च कीं. फोटो न्यूज एजेंसी FOTOCORP पर हमें वही फोटो मिल गई, जो इस वक्त वायरल हो रही है.
मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि तापसी पन्नू उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'दोबारा' के बॉयकॉट होने से सबक लेकर सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं. हाल की बताकर वायरल हो रही उनकी फोटो 3 साल पुरानी है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)