advertisement
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष Akhilesh Yadav के बताए जा रहे एक Tweet का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने वादा किया है कि अगर Uttar Pradesh में 2022 में उनकी सरकार बनती है तो जिस जगह Ram Mandir बन रहा है, उसी स्थान पर Babri Masjid का निर्माण कराएंगे.
हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट एडिटेड है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐसा कोई ट्वीट असल में नहीं किया.
ट्वीट के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है
"उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनेगी, तो हम अपने मुस्लिम भाइयो से ये वादा करते है, कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएंगे जहा पर आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है"
चूंकि वायरल हो रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट एंड्राइड फोन का लग रहा है. हमने एंड्रॉइड फोन से अखिलेश यादव के एक असली ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर इसे वायरल स्क्रीनशॉट से मिलाया.
दोनों को मिलाने पर टेक्स्ट के अलाइनमेंट में थोड़ा अंतर हमें दिखा.
आगे हमने Archive.is और Wayback Machine के जरिए अखिलेश यादव के पुराने ट्वीट खोजने शुरू किए. लेकिन, अखिलेश यादव के किसी ट्वीट का अर्काइव हमें नहीं मिला.
हमने अखिलेश की ट्विटर टाइमलाइन पर ऐसे पुराने ट्वीट सर्च करने भी शुरू किए, जो उन्होंने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर किए हों. राम मंदिर के विरोध में या बाबरी मस्जिद के समर्थन में किया गया अखिलेश का कोई ट्वीट हमें नहीं मिला.
हमें अखिलेश यादव का 9 नवंबर, 2019 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट से लग रहा है कि अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ये फैसला लोगों के बीच बन गए फासलों को कम करेगा और बेहतर इंसान बनाएगा.
पूर्व में अखिलेश यादव मीडिया को दिए बयानों में ये कह चुके हैं कि अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा होता है, तो वे अपनी पत्नि और बच्चों के साथ 'रामलला' के दर्शन करने जरूर जाएंगे.
हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि अखिलेश यादव ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने की बात कही है. ये संभव नहीं है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के इस तरह का बयान दियो हो और उसे मीडिया में जगह ही न मिले.
साफ है कि वायरल हो रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट फेक है, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने उसी स्थान पर बाबरी मस्जिद बनवाने का वादा किया है, जहां राम मंदिर बन रहा है. ऐसा कोई ट्वीट अखिलेश यादव ने नहीं किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)