advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक एएनएम Covid वैक्सीन से भरी सिरिंज को फेंक रही है. दावा किया जा रहा है कि यूपी में एक एएनएम ने मरीज की बांह में कोविड वैक्सीन से भरी सिरिंज लगाई तो लेकिन उसे बांह के अंदर डिस्चार्ज नहीं किया, यानी सिरिंज को सिर्फ बांह में चुभाकर निकाल लिया. और बाद में उस भरी हुई सिरिंज को फेंक दिया.
पड़ताल में हमने पाया कि अलीगढ़ के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया था. लेकिन इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो इक्वाडोर का है, जहां इसी तरह की घटना अप्रैल के आखिर में हुई थी.
वीडियो को न्यूज चैनल Zee Hindustan ने शेयर किया था.
इस वीडियो को शेयर करने वाले लोगों में राजस्थान के पूर्व BJP प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज भी थे. वीडियो शेयर करके उन्होंने दावा किया कि यूपी की नर्स निहा खान सुई तो लगा रही थी लेकिन वैक्सीन नहीं लगा रही थी. दिल्ली BJP प्रवक्ता नीतू डबास ने भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है.
ये वीडियो RSS के मुखपत्र Organiser ने भी शेयर किया था. 'I Support Yogi' नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 23,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये दावा फेसबुक के साथ-साथ ट्विटर पर भी शेयर किया गया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें इक्वाडोर के एक न्यूज चैनल Ecuavisa का ट्वीट मिला. ये ट्वीट 26 अप्रैल 2021 को किया गया था. इसमें दिए गए टेक्स्ट का हिंदी अनुवाद है - ''हेल्थ मिनिस्टर कैमिलो सेलिनास ने उस नर्स के मामले में जांच का ऐलान किया है जिसने ठीक से वैक्सीन नहीं लगाया था. सेलिनास ने कहा कि कार्रवाई करने के लिए नर्स की पहचान की गई है.''
हमें अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें बताया गया था कि ये घटना इक्वाडोर के वायाकिल में मुचो लोते में हुई थी.
इक्वाडोर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट कर कहा, "आज #MuchoLote वैक्सीनेशन पॉइंट पर जो हुआ उसे देखते हुए, हम जनता को सूचित करते हैं कि उस हेल्थ प्रोफेशनल की पहचान की कर ली गई है और संबंधित अधिकारी इसकी जांच करेंगे. मामले से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक चैनलों से जुड़े रहें."
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक एएनएम पर कथित तौर पर COVID वैक्सीन से भरी 29 सिरिंज को फेंकने का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन वायरल दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो का इस घटना का नहीं है. ये वीडियो इक्वाडोर के एक वैक्सीनेशन सेंटर की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)