advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रथ में सफेद झंडा और क्रॉस दिख रहा है. ये रथ भगवान बालाजी के मंदिर की तरह सजाया गया था. वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि Andhra Pradesh में भगवान बालाजी की रथयात्रा में ईसाई 'क्रॉस' के झंडे फहराए गए.
हालांकि, हमने पाया कि वीडियो अमरावती पदयात्रा का है. ये 45 दिनों की पदयात्रा किसानों ने अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी बनाने की मांग के लिए निकाली थी. वीडियो में दिख रहा रथ धार्मिक नहीं बल्कि किसानों की पदयात्रा का है.
स्थानीय पत्रकार सूर्या रेड्डी ने क्विंट को बताया कि रथ में ईसाई, हिंदू और मुस्लिम झंडे थे, जो किसानों की एकजुटता और उनके बीच समावेश को दर्शाते हैं.
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश में भगवान बालाजी के जुलूस के रथ पर ईसाई झंडे लगाए गए थे.
दावे से जुड़ी एक पोस्ट में हमने एक दूसरे ट्विटर यूजर का कमेंट देखा. जिसने इस दावे को 'फेक प्रोपगेंडा' बताते हुए लिखा था कि ये वीडियो अमरावती का है.
यूजर ने आगे लिखा कि वीडियो मे किसान दिख रहे हैं जिन्होंने आंध्र प्रदेश में एक नई राजधानी बनाने के लिए अपनी जमीनें दी थीं. लेकिन, अब वो अमरावती के बजाय राज्य की तीन राजधानियां रखने की राज्य सरकार की नई नीति का विरोध कर रहे हैं.
यहां से क्लू लेकर हमने अमरावती में किसानों के विरोध से जुड़ी ज्यादा जानकारी सर्च की और हमें 'अमरावती पदयात्रा' से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं.
The Hindu के 11 नवंबर के एक आर्टिकल के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के किसान अमरावती 'महा पदयात्रा' कर 45 दिवसीय विरोध कर रहे हैं. ये वो किसान हैं जिन्होंने अपनी जमीनें सरकार को दान की थीं, ताकि अमरावती को एक अच्छी राजधानी के रूप में विकसित किया जा सके.
The News Minute की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरावती परिक्षण समिति और अमरावती जॉइंट एक्शन कमिटी (JAC)ने संयुक्त रूप से इस आंदोलन का नेतृत्व किया और ये आंदोलन 1 नवंबर से अमरावती में शुरू हुआ था. प्रदर्शनकारी 45 दिनों की पैदल यात्रा कर तिरुपति जाने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा, हमने घटना से जुड़े विजुअल सर्च किए, जिससे हमें ETV Andhra Pradesh के वेरिफाईड यूट्यूब हैंडल पर लाइव वीडियो मिले जिन्हें 3 और 9 नवंबर को स्ट्रीम किया गया था.
इस फुटेज को देखकर पता चला कि वायरल वीडियो अमरावती पदयात्रा का है.
पदयात्रा जुलूस में ईसाई झंडो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए, हमने क्विंट के पत्रकार सूर्या रेड्डी से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि जुलूस धार्मिक नहीं था. उन्होंने बताया कि सभी धर्मों के झंडे इसलिए लगाए गए थे ताकि ये दिखाया जा सके कि सभी धर्म इस आंदोलन का हिस्सा हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि वीडियो में किसी को ये कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि वो जाति-धर्म नहीं देखते क्योंकि वो सभी एक हैं और उन सबका लक्ष्य भी एक ही है.
अमरावती जॉइंट एक्शन कमिटी के सदस्य किसान सत्यम ने भी पुष्टि की कि जुलूस अमरावती में किसानों के विरोध से संबंधित था.
उन्होंने बताया कि सभी धर्मों के झंडों को इसलिए शामिल किया गया था क्योंकि सभी धर्मों के किसान इस पदयात्रा का हिस्सा थे.
हमने 21 नवंबर से पहले के आंदोलन में इस्तेमाल किए गए रथ से जुड़े विजुअल सर्च किए. हमें Hans India का 8 नवंबर को प्रकाशित एक आर्टिकल मिला. इसमें रथ की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें तीन रंगों के झंडे दिख रहे हैं. ये रंग थे केसरिया, हरा और सफेद.
मतलब साफ है, भगवान बालाजी के धार्मिक जुलूस में रथ पर क्रॉस के निशान वाला ईसाई झंडा नहीं फहराया गया.
तस्वीर में जो रथ दिख रहा है वो आंध्र प्रदेश के अमरावती में किसानों के एक आंदोलन में शामिल रथ है, जिसमें एकजुटता दिखाने के लिए सभी धर्मों के झंडे लगाए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)