advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें कुछ लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फोटो पर कालिख पोतकर उसे जूते और चप्पल से पीटते दिख रहे हैं. ये वीडियो ऐसे समय पर वायरल हो रहा है, जब हाल में ही कंगना ने भारत की आजादी को लेकर विवादित बयान दिया है.
हालांकि, जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि सितंबर 2020 का है. तब कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान (Pakistan) अधिकृत कश्मीर से की थी, जिसके बाद थाणे में शिवसेना की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर उनकी फोटो पर कालिख पोती थी.
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, ''Kangana ki photo ko janta Ne Juta chappal se pita.'' वही वीडियो पर ये टेक्स्ट लिखा गया है, ''Kangana ranavat ko ab desh ki Janta acche se de rahi hai Azadi. Photo ko jute chappal se pita.''
इमरान अहमद नाम के एक फेसबुक यूजर के शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 10,000 से ज्यादा बार शेयर और 1,100 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसका आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.
ये वीडियो कई फेसबुक यूजर्स ने ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है, जिनके आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं. ट्विटर पर भी ये वीडियो कई यूजर्स ने शेयर किया है, जिनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.
हमने वीडियो में दिख रही घटना के आधार पर गूगल पर कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें 4 सितंबर 2020 की ETV Bharat पर पब्लिश एक वीडियो स्टोरी मिली. इसकी हेडलाइन थी, ''Sena women protest over Kangana's comments on Mumbai, police''. इस स्टोरी में वायरल वीडियो का ही इस्तेमाल किया गया था.
इस स्टोरी के मुताबिक, थाणे में शिवसेना की महिला विंग ने शिवसेना के स्थानीय मुख्यालय 'आनंद मठ' में एकत्र होकर कंगना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. कंगना ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की थी, जिस वजह से महिला विंग ने प्रदर्शन किया था.
यहां से क्लू लेकर हमने फिर से गूगल पर कीवर्ड सर्च किया. हमें nari.punjabkesari पर भी यही खबर मिली, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे. ये खबर 5 सितंबर 2020 को पब्लिश की गई थी.
इस स्टोरी में भी ऊपर बताई गई जानकारी दी गई थी. स्टोरी के मुताबिक शिवसेना महिला विंग ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने पर, कंगना से माफी मांगने के लिए भी कहा था और विरोध प्रदर्शन कर उनकी फोटो पर जूते-चप्पल मारे थे.
इसके अलावा, हमें India Today के यूट्यूब हैंडल पर 4 सितंबर 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे. इस वीडियो के मुताबिक कंगना के उस बयान पर कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा है और उन्हें माफिया से ज्यादा डर मुंबई पुलिस से लगता है, शिवसेना की महिला विंग ने विरोध प्रदर्शन किया था.
इसके अलावा, इस वीडियो से जुड़ी और भी कई खबरें मिलीं, जो पुष्टि करती हैं कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि पिछले साल का है.
कंगना ने कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है, जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें डर लगता है तो मुंबई नहीं आना चाहिए. इस जुबानी जंग में कंगना ने ट्वीट कर जवाब दिया था कि उन्हेंं मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?
उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि
इस ट्वीट के बाद से कंगना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.
मतलब साफ है कि कंगना का पिछले साल का वीडियो उनके हाल के आजादी से जुड़े उस बयान से जोड़कर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमें आजादी तो 2014 में मिली है, 1947 में तो भीख में आजादी मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)