advertisement
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल का एक स्क्रीनशॉट इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने अपने नाम के आगे "मोदी का परिवार" जोड़ लिया है.
इसी तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के X हैंडल का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके नाम के आगे "मोदी की चमची" लिखा हुआ दिखाया गया है.
एक अलग तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि News18 के एंकर अमीश देवगन ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर "मोदी का कुत्ता" जोड़ा है.
इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
वीडियो का संदर्भ क्या है?: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत अन्य पार्टियों पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.
लालू प्रसाद यादव ने PM Modi पर हमला बोलते हुए कहा, 'अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं?'
इसके बाद, कई भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ना शुरू कर दिया.
क्या ये दावे सच हैं? न तो ये स्क्रीनशॉट असली हैं और न ही वायरल दावों में कोई सच्चाई है. लोगों को गुमराह करने के लिए तस्वीरें बनाई गईं हैं.
इटली की पीएम मेलोनी का X अकाउंट: हमने पीएम मेलोनी के आधिकारिक X हैंडल की जांच की और पाया कि उन्होंने अपने नाम के आगे यह शब्द नहीं जोड़े हैं.
हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली: यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अगर प्रधानमंत्री मेलोनी ने हकीकत में अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ा होता, तो ये मामला एक बड़ी खबर होता.
कंगना रनौत के अकाउंट पर क्या मिला?: कंगना के आधिकारिक X हैंडल की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया कि उन्होंने अपने नाम के आगे पीएम मोदी से संबंधित कुछ भी नहीं जोड़ा है.
अमिश देवगन का X अकाउंट: टीम वेबकूफ ने एंकर के X हैंडल को देखा और हमें उनके नाम के आगे पीएम मोदी का कोई जिक्र नहीं मिला.
साफ हो गया कि वायरल स्क्रीनशॉट को देवगन पर कटाक्ष करने के लिए शेयर किया जा रहा है.
निष्कर्ष: साफ है कि सोशल मीडिया पर कुछ एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि कुछ बड़ी हस्तियों ने ''पीएम मोदी का परिवार'' कैंपेन में हिस्सा लिया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)