Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमित शाह ने रुमाल से छिपाई हथकड़ी? फर्जी है वायरल फोटो का दावा

अमित शाह ने रुमाल से छिपाई हथकड़ी? फर्जी है वायरल फोटो का दावा

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा
i
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कुछ पुलिसकर्मियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह की एक फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि उन्होंने कोर्ट जाते समय हाथों में लगी हथकड़ी को रुमाल से छिपाया.

बता दें कि ये फोटो साल 2010 की है, जब अमित शाह को सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर केस के संबंध में गांधीनगर में सीबीआई कोर्ट ले जाया गया था. फोटो को जूम करने पर साफ दिखाई देता है कि उन्हें हथकड़ी नहीं पहनाई गई थी.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

दावा

फेसबुक पर मनोहर श्रीवास्तव नाम के यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया. इस आर्टिकल को लिखे जाने तक इस फोटो को 10 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके थे.

फोटो के साथ लिखा है, “अमित शाह तड़ीपार को जब न्यालय में हत्कडी (रुमाल से छुपा ली) लगाकर पुलिस ले गयी थी .....ऐतिहासिक फोटो को वायरल करें.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हमें जांच में क्या मिला?

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अगस्त 2010 में द हिंदू का पब्लिश किया हुआ एक आर्टिकल मिला, जिसमें वही फोटो थी, जो वायरल हो रही थी. आर्टिकल की हेडलाइन है: Amit Shah had active role in fake encounter: CBI, यानी 'फेक एनकाउंटर में अमित शाह का रोल: सीबीआई'.

अमित शाह को तब सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर केस में गुजरात के गांधीनगर में सीबीआई दफ्तर ले जाया जा रहा था. शाह को दिसंबर 2014 में सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

हमें आउटलुक में इस फोटो का साफ वर्जन मिला. इसे ध्यान से देखने पर, हमने देखा कि अमित शाह को हथकड़ी नहीं पहनाई गई है, बल्कि उन्होंने बस हाथ में रुमाल पकड़ा हुआ है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

इससे साफ होता है कि अमित शाह की एक पुरानी फोटो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(SM Hoax Slayer इनपुट के साथ)

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 May 2020,01:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT