advertisement
2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांगने के लिए पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में एक रैली में बोलते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा.
गृह मंत्री ने दावा किया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान छुट्टियां नहीं देती है.
लगभग वीडियो के 18:14 मिनट पर अमित शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "वह (ममता बनर्जी) राम मंदिर का विरोध करती हैं. वह दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं देती हैं और रमजान पर मुस्लिम कार्यकर्ताओं को छुट्टियां देती हैं. ममता दीदी हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है, छुट्टियां दीजिए. लेकिन हम इस बात का जवाब चाहते हैं कि आप हमारी दुर्गा पूजा के दौरान छुट्टियां क्यों नहीं देती हैं?''
क्या ये दावा सही है?: नहीं, ये दावे झूठे हैं. राज्य सरकार की वेबसाइट पर शेयर की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान कई छुट्टियां दी जाती हैं.
2024 की छुट्टियों की लिस्ट: हमने Google पर "पश्चिम बंगाल छुट्टियों की लिस्ट" शब्दों का इस्तेमाल करके एक कीवर्ड सर्च किया.
हमारी सर्च में हमें पश्चिम बंगाल सरकार के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर की गई इस वर्ष की एक संकलित लिस्ट मिली.
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट तीन प्रकार की थीं - परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत सार्वजनिक छुट्टियां, राज्य सरकार के तहत छुट्टियां और अनुभागीय छुट्टियां;
राज्य सरकार के आदेश के तहत छुट्टियां देने वाली दूसरी लिस्ट में भी दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान कई छुट्टियां दी गईं हैं.
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस, कोलकाता और स्टांप राजस्व कलेक्टर, कोलकाता के कार्यालयों को छोड़कर राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय दूसरी लिस्ट में दिए गए दिनों पर बंद रहेंगे.
टीम वेबकूफ ने वर्ष 2023 और 2022 के लिए छुट्टियों की लिस्ट देखी और पाया कि सरकार ने इन संबंधित वर्षों में भी दुर्गा उत्सव के लिए कई छुट्टियां दी हैं.
दुर्गा पूजा की अनुमति के बारे में दावे: NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर पुलिस की सलाह पर, पश्चिम बंगाल सरकार ने 2017 में दुर्गा पूजा जुलूसों पर विसर्जन करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
यह घोषणा इसलिए की गई क्योंकि कथित तौर पर ममता बनर्जी जश्न के दौरान कोई सांप्रदायिक झड़प नहीं चाहती थीं.
इन प्रतिबंधों को तब पश्चिम बंगाल में उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था.
सरकार ने तब फैसला किया था कि मुहर्रम के दिन विसर्जन के लिए लोगों को पुलिस की इजाजत लेनी होगी.
टीम वेबकूफ ने अमित शाह के बयानों के बारे में और स्पष्टीकरण मांगने और उनकी जानकारी के स्रोत का पता लगाने के उनके कार्यालय में संपर्क किया है. वहां से जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान छुट्टियां न देने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह के बयान गलत हैं.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)