Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check: अमित शाह के बेटे जय शाह के साथ पाक आर्मी चीफ का बेटा नहीं

Fact Check: अमित शाह के बेटे जय शाह के साथ पाक आर्मी चीफ का बेटा नहीं

वायरल फोटो में जय शाह के साथ उर्वशी रौतेला और उनके भाई यशराज रौतेला खड़े दिख रहे हैं.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वायरल फोटो में जय शाह के साथ उर्वशी रौतेला और उनके भाई यशराज रौतेला खड़े दिख रहे हैं.</p></div>
i

वायरल फोटो में जय शाह के साथ उर्वशी रौतेला और उनके भाई यशराज रौतेला खड़े दिख रहे हैं.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

अमित शाह (Amit Shah) के बेटे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (Jai Shah) की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दोनों के बीच एक और शख्स खड़ा नजर आ रहा है. फोटो शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये शख्स पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा का बेटा है, जिसके साथ जय शाह ने फोटो खिंचवाई है.

क्विंट की वेबकूफ टीम की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. असल में वायरल फोटो में जय और उर्वशी के साथ जो शख्स दिख रहा है वो उर्वशी का भाई यशराज है. और ये फोटो एशिया कप टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान के पहले मैच के दौरान की है. फोटो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है.

दावा

फोटो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, ''पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा के बेटे के साथ हमारे जय शाह अमदावादी दुबई मे फोटोशूट करते हुए ओर मुल्क में ग़द्दार हम ?''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

फोटो को ट्विटर और फेसबुक दोनों जगह इसी दावे से शेयर किया गया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल तस्वीर में उर्वशी रौतेला दिख रही हैं. इसलिए हमने सबसे पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए. हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11 अगस्त को पोस्ट की गई फोटो मिलीं, जिसमें वो अपने भाई यशराज रौतेला को राखी बांधती दिख रही हैं.

हमने जब वायरल फोटो से इस फोटो की तुलना की तो पाया कि वायरल फोटो में भी उर्वशी रौतेला का भाई यशराज रौतेला ही है.

बाएं वायरल फोटो, दाएं इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

इसके अलावा, हमें वायरल तस्वीर Team Urvashi Rautela के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी मिली, जिसमें जय शाह, उर्वशी रौतेला के साथ-साथ उनके भाई यशराज रौतेला को टैग भी किया गया था.

कैप्शन में ''Ind vs Pak Asia Cup 2022'' लिखा हुआ है. जिससे साफ होता है कि ये फोटो इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान की है.

मतलब साफ है कि उर्वशी रौतेला के भाई के साथ जय शाह की फोटो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT