advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के न्यूज ऑर्गनाइजेशन Dawn के नाम पर स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्क्रीनशॉट में जो आर्टिकल दिख रहा है, उसकी हेडलाइन में लिखा है कि पाकिस्तान में बाढ़ ''जलवायु परिवर्तन की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए आई है, क्योंकि लोग कुरान नहीं पढ़ते''.
पड़ताल में हमने पाया कि स्क्रीनशॉट एडिटेड है. ओरिजिनल आर्टिकल की हेडलाइन बाढ़ प्रभावित इलाके खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना को बुलाए जाने के संबंध में थी. Dawn ने खुद एक आर्टिकल पब्लिश कर वायरल स्क्रीनशॉट को गलत बताया है और लिखा है कि ये ''जनता को गुमराह'' करने का प्रयास है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट को ओरिजिनल आर्टिकल मानकर शेयर किया है.
वायरल स्क्रीनशॉट में आर्टिकल के पब्लिश होने की तारीख 27 अगस्त दिख रही है. इसके अलावा, बायलाइन में सलीम शाहिद, मंजूर अली और इफ्तिखार ए. खान के नाम दिख रहे हैं.
स्क्रीनशॉट वर्टिकल लेआउट में है, जिससे पता चलता है कि इसे मोबाइल डिवाइस में लिया गया था.
हमने वायरल स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें Dawn का एक आर्टिकल मिला, जो 27 अगस्त को पब्लिश हुआ था और इसमें वही तस्वीर और बायलाइन थीं, जो वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही हैं. इस आर्टिकल की हेडलाइन थी, "Army called in as KP faces flood threat"(अनुवाद- केपी बाढ़ के खतरे का सामना कर रहा है, इसलिए बुलाया गया आर्मी को).
Wayback Machine का इस्तेमाल कर हमने ये भी चेक किया कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि आर्टिकल की हेडलाइन पहले कुछ और रही हो. हालांकि, हमें जो आर्काइव मिले उनमें भी हेडलाइन में कोई बदलाव नहीं दिखा.
हमने इस आर्टिकल के स्क्रीनशॉट की तुलना वायरल स्क्रीनशॉट से की. हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में सिर्फ हेडलाइन को एडिट किया गया था. बाकी चीजें वैसी ही थीं.
दोनों स्क्रीनशॉट में फॉन्ट और स्पेसिंग में भी अंतर दिख रहा है.
हमें Dawn पर पब्लिश एक आर्टिकल भी मिला. जिसमें वायरल स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया गया था और लिखा गया था कि ये "जनता को गुमराह करने" का प्रयास है.
पब्लिकेशन ने भी एडिटेड स्क्रीनशॉट और अपनी स्टाइल गाइड के बीच तुलना कर स्क्रीनशॉट की कमियां भी बताईं. इसमें बताया गया है कि वायरल स्क्रीनशॉट में हेडलाइन के आखिर में फुल स्टॉप है, जबकि ऑर्गनाइजेशन इसका इस्तेमाल नहीं करता.
मतलब साफ है, पाकिस्तान में आई बाढ़ के दौरान एक आर्टिकल का एडिटेड स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. जिसमें ये लिखा दिख रहा है कि पाकिस्तान में इसलिए बाढ़ आई क्योंकि लोग कुरान नहीं पढ़ते. जबकि ऐसा कोई आर्टिकल Dawn में छपा ही नहीं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)