advertisement
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स से एक वीडियो शेयर किया. देखने से लग रहा है कि ये वीडियो आसमान में दिख रहे ग्रह और तारों का जूम किया गया वर्जन है.
दावा : अमिताभ बच्चन समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि वीडियो में पांच ग्रह बुध, बृहस्पति, शुक्र, मंगल और यूरेनस एक ही दिशा में स्थित देखे जा सकते हैं.
सच क्या है ? : वायरल वीडियो अपने चार चांद यूरोपा, गेनीमेड और कैलिस्टो के साथ दिख रहे बृहस्पति गृह का जूम किया गया वर्जन है.
पांच ग्रहों के एक साथ दिखने की घटना : 28 मार्च की शाम पांच बुध, बृहस्पति, शुक्र, मंगल और यूरेनस ग्रह चांद के साथ आसमान में एक साथ दिखे थे. अमेरिकी स्पेस रिसर्च सेंटर नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के मुताबिक आसमान में इन पांच ग्रहों को 10 साल बाद इस तरह एक साथ देखा गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? : वायरल फोटो वाकई पांच ग्रहों के एक साथ दिखने की घटना से जुड़ी है या नहीं, ये जानने के लिए हमने इंटरनेट पर इस घटना से जुड़े विजुअल सर्च करना शुरू किए. हमें Earthsky.org पर 29 मार्च 2023 की रिपोर्ट मिली.
आर्टिकल में चांद के पास एक ही दिशा में एक साथ दिख रहे बुध, बृहस्पति, शुक्र, मंगल और यूरेनस ग्रह की लाइव स्ट्रीमिंग का वीडियो भी था.
28 मार्च की शाम असल में गृह जिस दिशा में थे, वो अमिताभ बच्चन के शेयर किए गए वीडियो से मेल नहीं खाता.
वीडिया का यही लाइव स्ट्रीम Space.com की शेयर की गई रिपोर्ट में भी था.
रिपोर्ट में खगोल विज्ञान से जुड़े सॉफ्टवेयर Night Pro Plus 7 से ली गई फोटो भी है, जिसमें बुध, बृहस्पति, शुक्र, मंगल और यूरेनस ग्रह देखे जा सकते हैं.
Space.com के विजुअल को वायरल वीडियो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों में ग्रहों की दिशाएं बिल्कुल अलग दिख रही हैं. व
हमने एक्सपर्ट्स से भी संपर्क किया : हमने खगोल वैज्ञानिक और गोआ पब्लिक ओवजर्वेटरी की पूर्व सचिव देवेंद्र कोलरा से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि जो जूम किया गया वीडियो अमिताभ बच्चन ने शेयर किया उसमें बृद्ध ग्रह अपने चार चांद लो, यूरोपा, गेनीमेड और कैलिस्टो दिख रहा है.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें एक ही दिशा में पांच गृह दिख रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)