advertisement
वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता
इस तरह 8 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया कि जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेट्स खत्म करके उनकी सरकार ने बाबा साहब अंबेडकर और कई बड़े-बड़े नेताओं का अधूरा सपना साकार कर दिखाया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने आर्टिकल में भी इसी नैरेटिव का बखान किया उनके मुताबिक भारतीय संविधान के जनक कहलाने वाले अंबेडकर जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 लगाए जाने के खिलाफ थे. यही नहीं, इसके बाद BSP सुप्रीमो मायावती ने भी यही राग अलापा.
मायावाती ने बाबा साहब अंबेडकर का जिक्र करते हुए आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन किया था. तो क्या अंबेडकर वाकई आर्टिकल 370 के विरोधी थे? उस वक्त के बाबा अंबेडकर के बयानों पर गौर करें तो आज के नेताओं के बयान तथ्यों की कसौटी पर खरे नहीं उतरते.
अंबेडकर के भाषण, राइटिंग, और पार्लियामेंट डिबेट साफ करते हैं कि वो कश्मीर मुद्दे का जल्द से जल्द हल चाहते थे, इसके लिए वो जनमत संग्रह के पक्ष में भी थे. अंबेडकर ने तो यहां तक कहा था कि विभाजन कश्मीर समस्या का सही समाधान है!
नेहरू कैबिनेट से इस्तीफा देते हुए 10 अक्टूबर 1951 को संसद में अपने भाषण के दौरान अंबेडकर ने कहा था-
उन्होंने खासतौर से कश्मीर के एक भाग में जनमत संग्रह की वकालत की और कहा-
यानी, आर्टिकल 370 के समझौते के फॉर्मूला के हिसाब से अंबेडकर कश्मीर के एक हिस्से को भारत में मिलाना चाहते थे लेकिन 'मुस्लिम बहुल हिस्से को पाकिस्तान को दें' देना चाहते थे और ये बात प्रधानमंत्री और मायावती के बयानों के बिलकुल विपरीत है, वजह साफ है कि क्यों नेहरू सरकार अंबेडकर की सलाह से सहमत नहीं थी.
सच्चाई ये है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अंबेडकर आर्टिकल 370 के खिलाफ थे. आर्टिकल 370 पर अंबेडकर का बयान संसद में अप्रैल 1950 में Representation of People's Bill पर हुई, एक डिबेट में सुनने को मिलता है. जम्मू और कश्मीर के स्पेशल स्टेटस के बारे में अंबेडकर ने कहा-
उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार का फैसला अंतिम है- “कश्मीर से जुड़े आर्टिकल की बात करें तो सिर्फ आर्टिकल 1 कहता है कि- कश्मीर भारत का हिस्सा है. उसी आर्टिकल के मुताबिक संविधान के दूसरे प्रोविजन को लागू करने का फैसला राष्ट्रपति करेंगे, अगर राष्ट्रपति उचित समझें तो कश्मीर की सरकार से सलाह कर दूसरे प्रोविजन को बदलाव के साथ लागू कर सकते हैं.”
अब देखते हैं कि उपराष्ट्रपति नायडू और केंद्रीय मंत्री मेघवाल का क्या कहना है आर्टिकल 370 पर अंबेडकर के बयान के संदर्भ में? उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर को ये कहते हुए कोट किया है – “आप चाहते हैं कि भारत कश्मीर की सुरक्षा करे, वहां के निवासियों को सुरक्षा दे और कश्मीरियों को पूरे भारत में समान अधिकार दे. लेकिन आप भारत और भारतवासियों को कश्मीर में सारे अधिकार नहीं देना चाहते, मैं भारत का कानून मंत्री हूं, मैं राष्ट्रीय हितों को इस प्रकार नजरंदाज नहीं कर सकता.”
दिलचस्प बात है कि ये कोट किसी आधिकारिक सरकारी बयान का हिस्सा नहीं है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined