advertisement
सोशल मीडिया पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की साथ में खाना खाते हुए एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में शराब की बोतल और कुछ भरे हुए ग्लास देखे जा सकते हैं.
फोटो शेयर कर ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान खाने के साथ शराब पी रहे हैं.
हालांकि, पड़ताल में ये फोटो एडिटेड निकली. ये फोटो नवंबर 2021 की है, जब अरविंद केजरीवाल ने एक ऑटोरिक्शा चालक के घर में खाना खाया था.
वायरल फोटो में ये टेक्स्ट लिखा हुआ है, ''बड़ी मुस्किल से तलाशी है उड़ता पंजाब के साथ झूमती दिल्ली''.
वायरल फोटो को हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 23 नवंबर 2021 को NDTV पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसकी हेडलाइन थी, ''Arvind Kejriwal Gets Dinner Invite At Punjab Auto Drivers' Meet. His Reply''.
स्टोरी के मुताबिक, लुधियाना में अरविंद केजरीवाल ने ऑटो और कैब चालकों के साथ एक कार्यक्रम किया था. जिसमें एक ऑटो चालक ने अरविंद केजरीवाल को अपने घर खाने का निमंत्रण दिया. जिसके बाद, अरविंद केजरीवाल ने निमंत्रण स्वीकारते हुए कहा कि हम तीनों (अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और हरपाल सिंह चीमा) आज रात आपके यहां खाना खाएंगे.
हमें Times Of India पर भी 22 नवंबर 2021 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें अरविंद केजरीवाल के ऑटो रिक्शा चालक के घर में खाने से जुड़ी खबर थी. साथ ही, इसमें भी उसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था, जो वायरल हो रही है.
फर्क सिर्फ इतना है कि जहां ओरिजिनल फोटो में खाने में रोटी और दाल के साथ शाकाहारी खाना दिख रहा है. वहीं वायरल फोटो में खाने की थाली में लाल रंग का कुछ रखा नजर आ रहा है. साथ ही, शराब की बोतल के साथ कांच के ग्लास में शराब जैसा दिखने वाला पेय देखा जा सकता है. दोनों फोटो के बीच का फर्क आप नीचे देख सकते हैं.
इसके अलावा, हमें India Today के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी मिला, जिसमें अरविंद केजरीवाल ऑटो चालक के घर में खाना खा रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खाने के दौरान शराब नहीं परोसी गई थी.
हमें आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट भी मिला. इसमें ऑटो चालक के घर में खाना खाते और बात करते हुए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को देखा जा सकता है.
मतलब साफ है कि अरविंद केजरीवाल फोटो को एडिट कर उसमें शराब की बोतल और ग्लास जोड़ दिए गए हैं और फोटो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)